सैथ रॉलिंस के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को हारने का कारण सामने आया

यह एक चौंकाने वाली बात थी कि सैथ रॉलिन्स ने इस हफ्ते की रॉ में डॉल्फ के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप क्यों गंवाई। सैथ रॉलिन्स आए और उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए एक ओपन चैलेंज दिया। उनके इस चैलेंज का जवाब देते हुए डॉल्फ उन्हें हराकर नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनें। सैथ रॉलिंस ने इलायस के खिलाफ मनी इन द बैंक में अपनी चैंपियनशिप सफलतापूर्वक डिफेंड की और यह अनुमान लगाया जा रहा था कि उनकी फिउड इलायस के साथ समरस्लैम तक चलेगी। उनकी हार अचानक से आई और अब लोग सोच में पड़ गए हैं कि इनका आगे क्या होगा। अफवाहों के अनुसार सैथ रॉलिन्स और रोमन रेंस ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए अगले चैलेंजर होंगे। यह कारण हो सकता है रॉलिन्स के रॉ के एपिसोड में इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल गंवाने का। आखिरी बार रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सर्वाइवर सीरीज से पहले कि रॉ के एपिसोड में ओवंस के खिलाफ लड़ते हुए नजर आए थे। उन्होंने रैसलमेनिया 34 में लैसनर का सामना करने के लिए नंबर वन कंटेंनर एलिमिनेशन चेंबर मैच के लिए भी क्वालीफाई किया लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा एलिमिनेट किए जाने के बाद वह इसे जीतने में नाकाम रहें। अब शायद सैथ रॉलिंस वापस से यूनिवर्सल टाइटल की पिक्चर में आने वाले हैं। ब्रॉक लैसनर का अगला टाइटल डिफेंड समरस्लैम में होगा और हम उम्मीद कर सकते हैं कि रेंस या रॉलिंस या फिर दोनों लैसनर को फेस करेंगे। रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने एक मल्टी मैन नंबर वन कंटेनर मैच की घोषणा भी की जो कि एक्सट्रीम रूल्स में होने वाला है। रोमन रेंस और बॉबी लैशले पहले दो रैसलर्स होंगे जो इस मैच का हिस्सा होंगे और बाकी बचे हुए सुपरस्टार का पता हमें आने वाले समय में लगेगा। यह स्पष्ट है कि सैथ रॉलिंस एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले मुकाबले का हिस्सा होंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि रेन्स और रॉलिंस समरस्लैम में होने वाले यूनिवर्सल टाइटल मैच के लिए अपना रास्ता कैसे खोजते हैं। फैंस को कोई परेशानी नहीं होगी अगर रॉलिंस, रेन्स और लैसनर के बीच समरस्लैम में एक ट्रिपल टेस्ट मैच होता है। यह रैसलमेनिया 31 के मेन इवेंट की याद दिलाएगा जहां रॉलिंस अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे। विंस मैकमैहन को अभी भी लगता है कि रोमन रेंस क्राउड के पसंदीदा स्टार बन सकते हैं। फैंस लैसनर और रेंस के बीच एक और मैच को नहीं देखना चाहेंगे। तो यह एक सही फैसला होगा कि रॉलिंस को यूनिवर्सल टाइटल पिक्चर में डालकर इस मैच को एक ट्रिपल थ्रेट मैच बनाया जाए। लेखक- केबिन एडविन अन्थनी अनुवादक- आरती शर्मा

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now