SummerSlam के दौरान द अंडरटेकर न्यूयॉर्क में क्यों थे ?

Dinner With The King पोडकास्ट में जैरी द किंग लॉलर ने बताया कि किस संभावित वजह से द अंडरटेकर समरस्लैम के दौरान न्यूयॉर्क शहर में मौजूद थे। जैरी लॉलर ने कहा कि द फीनोम अंडरटेकर न्यूयॉर्क शहर में शायद इसलिए थे कि वो एक गेम कंपनी का जायजा ले सकें जोकि एक नए गेम पर काम कर रही थी। जैरी का पूरा इंटरव्यू आप नीचे सुन सकते हैं।

Ad
youtube-cover
Ad

द अंडरटेकर ने समरस्लैम में अपना आखिरी मैच साल 2015 में लड़ा था, जहां द अंडरटेकर का सामना द बीस्ट इनकार्नेट ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ था। इस मैच का अंत बड़े ही विवादित तरीके से हुआ था। समरस्लैम के कुछ महीनों बाद लैसनर को फिर से एक और मैच मिला था, इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने जीत हासिल कर दुश्मनी को खत्म किया। रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच हारने के बाद अंडरटेकर ने रिंग में ही अपना रिंग गीयर छोड़ दिया था, जिसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी कि अंडरटेकर ने रैसलिंग को अलविदा कह दिया है। अंडरटेकर काफी सारी चोटों से जूझ रहे हैं, शायद इसी वजह से उन्होंने रैसलिंग को अलविदा कहा होगा। समरस्लैम से पहले काफी सारी अफवाहें सामने आई कि अंडरटेकर समरस्लैम में वापसी करेंगे। इन अफवाहों को ज्यादा बल मिला, जब अंडरटेकर की न्यूयॉर्क की फ्लाइट लेते हुए फोटो वायरल हो गई। ऐसा माना जा रहा था कि डैडमैन मेन इवेंट मैच में दखल देकर रोमन रेंस पर अटैक करेंगे लेकिन समरस्लैम में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। जैरी लॉलर ने अंडरटेकर के न्यूयॉर्क में होने का कारण बताते हुए कहा, "समरस्लैम के दौरान बैकस्टेज मौजूद होने के बावजूद मैंने अंडरटेकर के बारे में नहीं सुना और ना ही देखा। मेरे हिसाब से वो न्यूयॉर्क में एक नए गेम का जायजा लेने आए होंगे। ये अगले साल तक आ सकता है।" द अंडरटेकर द्वारा समरस्लैम में हिस्सा नहीं आने के बाद अब फैंस कयास ही लगाते रहेंगे कि डैडमैन कब WWE रिंग में दिखेंगे या कभी नहीं दिखेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications