इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में अंडरटेकर पहली बार रैसलमेनिया में रोमन रेंस से हारने के बाद नजर आए। एक शॉर्ट प्रोमो उन्होंने दिया। और पूरे WWE यूनिवर्स को फिर से कंफ्यूज कर दिया। उन्होंने फ्यूचर में वो रिंग में आएंगे या नहीं इस बात को लोकर असंमजस में फैंस को डाल दिया। लेकिन देखा ये जा रहा है कि ये कोई ऑरिजिनल प्लान नहीं था। रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के हाथों अंडरटेकर को हार का सामना करना पड़ा था। रिंग में इसके बाद वो अपना कोट और गलब्ज उतार कर रख दिए थे। इसके बाद लगातार ये कहा जा रहा था कि डैडमैन ने अब रिटायरमेंट ले लिया हैं। लेकिन करीब नौ महीने बाद फिर से उनके आने की अफवाहें सामने आई। फिलहाल उन्होंने सबसे पहले रॉ में वापसी की। मंडे नाइट रॉ के बाद अब ये अफवाह सामने आ रही है कि या तो वो अब अपने रिटायरमेंट का एलान करेंगे या फिर रैसलमेनिया 34 में वो फाइट करेंगे। लेकिन ये भी बात सामने आ रही है कि वो अभी इसका एलान नहीं करेंगे। WWE हॉल ऑफ फेम के लिए गोल्डबर्ग के नाम का एलान पहले ही हो चुका हैं। और अगर लॉजिकल तौर पर सोचा जाए तो रैसलमेनिया में इस बार अंडरटेकर फाइट करेंगे और अगले साल के हॉल ऑफ फेमर बनेंगे। इस बात का एलान खुद अंडरटेकर करेंगे। WWE यूनिवर्स पूरी तरह अब कंफ्यूज है अंडरटेकर के प्रोमो के बाद। क्योंकि अंडरटेकर ने रिटायरमेंट को लेकर कोई भी एलान नहीं किया और ना ही ये बताया की वो आगे फाइट करेंगे। फैंस अभी भी ये चाहते है कि एक अच्छे शेप के साथ डैडमैन फिर लौट जाएं और फाइट करें। पीडबल्यू के अनुसार ये बात सामने आ रही है कि अंडरटेकर प्रोमो में पुरानी बातें भूल गए थे और उन्हें यहां सब छोटा लग रहा था। प्रोमो में मिक्स मैसेज दिया गया था। जिस कारण फैंस कंफ्यूज हो गए। और ये अंडरटेकर के लिए काम करेगा जब भी वो रिंग में आए। अंडरटेकर फाइट करेंगे या नहीं करेंगे ये बात अभी भी क्लीयर नहीं हुई हैं। वो शायद रॉयल रंबल का हिस्सा हो सकते है और या रैसलमेनिया के। रैसलमेनिया में जॉन सीना के साथ उनका मैच हो सकता है क्योंकि पिछले दो साल से लगातार इस बात की अफवाह सामने आ रही हैं।