Raw में ट्रिपल एच के आने का कारण सामने आया

Ankit

इस हफ्ते रॉ में ट्रिपल एच ने दस्तक दी और अपना प्रोमो किया। ये प्रोमो ट्रिपल एच ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले अंडरटेकर के खिलाफ मैच के लिए किया था। माना जा रहा है कि ये प्रोमो इसलिए किया गया क्योंकि ब्रॉक लैसनर शो का हिस्सा नहीं थे। समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल हारना पड़ा जिसके बाद वो वहां से चले गए। समरस्लैम की बाद वाली रॉ के लिए लैसनर को एडवर्टाइज किया गया था लेकिन वो पूरे शो में कहीं दिखाई नहीं दिए गए। अब अंडरटेकर और ट्रिपल आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में 6 अक्टूबर को होने वाले इवेंट में लड़ने वाले हैं। लगभग 6 साल पहले टेकर और ट्रिपल एच की आखिरी लड़ाई रैसलमेनिया में देखने को मिली थी। ट्रिपल एच ने इस हफ्ते रॉ में शिरकत करते हुए ऑस्ट्रेलिया के मैच पर बात बोली। ऐसा बताया जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर की जगह को भरने के लिए इस प्रोमो को किया गया। लैसनर को पहले से इस हफ्ते की रॉ के लिए एडवर्टाइज किया गया था लेकिन उनका कोई अता पता नहीं था। जिसके बाद WWE COO को बुलाया गया और लैसनर की खाली जगह को भरा गया। ब्रैड शेपर्ड ने The No Hold Barred पोडकास्ट में ट्रिपल एच के आने का असली कारण बताया। "समरस्लैम के बाद रॉ में उनको पहले से आना था ये तय था। ये लंबे समय से प्लान किया जा रहा था। ट्रिपल एच का प्रोमो सैगमेंट होने वाला था, असल में ये सैगमेंट ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन के साथ होने वाला था। "

खैर, ट्रिपल एच ने साफ किया कि वो अब आखिरी बार अंटरटेकर से लड़ने वाले हैं। जबकि बैकस्टेज ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने कर्ट एंगल से मांग की थी कि लैसनर और रोमन रेंस का रीमैच होना चाहिए लेकिन कर्ट ने इस मांग को ठुकरा दिया।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications