Extreme Rules में WWE द्वारा स्टील केज मैच कराने की वजह सामने आई

Wrestling Observer Radio के डेव मैल्टजर ने ने हाल की एपिसोड में WWE द्वारा एक्सट्री रूल्स में हार्डी ब्रदर्स का लैडर मैच बुक नहीं करने का कारण बताया है। 20 मई को शिकागो में हुए NXT टेकओवर में NXT टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच हुआ था। इसी को देखते हुए डेव मैल्टजर ने कई सवाल WWE के ऊपर उठाए है। इस हफ्ते रॉ में मैट हार्डी का सामना शेमस के साथ हुआ था। इस मैच में मैट हार्डी ने शेमस को हरा दिया था। इसी को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है है कि अब एक्सट्रीम रूल्स में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए इनका मुकाबला होगा। मैट हार्डी ने खुद बयान दिया की वो एक्सट्रीम रूल्स में स्टील केज मैच में शेमस और सिजेरो के खिलाफ चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। जब मैट हार्डी ने ऐसा कहा तो ये कई फैंस के लिए सरप्राइज था। फैंस ने ये सोचा था की हार्डी के लिए अब अगले पीपीवी में लैडर मैच होगा। लेकिन लैडर मैच हटा कर इसे स्टील केज मैच कर दिया गया है। इसी के तहत डेव मैल्टजर ने कहा की ये ही कारण है कि NXT के लैडर मैच को शो नहीं किय गया था। अगर अफवाहों पर भरोसा करें तो WWE खुद ऑफिसियल इस टैग टीम लैडर मैच की घोषणा नहीं करना चाहता था। WWE चाहता था की पहले इस लैडर मैच को कराया जाए उसके बाद हार्डी और शेमस, सिजेरो के बीच स्टील केज मैच की घोषणा की जाए। मैट और जैफ हार्डी रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को एक्सट्रीम रूल्स में शेमस और सिजेरो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। एक्सट्रीम रूल्स 4 जून को होगा। इससे पहले क्योंकि हार्डी ब्रदर्स का हमेशा टैग टीम के तौर पर लैडर मैच हुआ है। NXT में भी हमेशा इनके लैडर मैच हुए है। इसी को देखते हुए फैंस को अब झटका लग गया है। क्योंकि फैंस WWE में भी ये ही लैडर मैच चाहते थे।