लंबे वक्त से WWE में बॉबी लैश्ले की वापसी को लेकर चर्चा हो रही है जबकि फैंस भी इस सुपरस्टार को रिंग में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ देखना चाहते हैं। विंस रुसो ब्रांड पोडकास्ट के को-होस्ट बिन हैमिन ने बताया कि लैश्ले WWE में फिर से डेब्यू करने के लिए लगभग तैयार है। लैश्ले रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में आ सकते है या फिर उसकी अगली रात रॉ पर धमाकेदार एंट्री कर सकते हैं। Ring Side News की रिपोर्ट के मुताबिक वापसी के बाद बॉबी लैश्ले रॉ के सुपरस्टार बनकर काम करने वाले हैं। बॉबी लैश्ले ने साल 2004 से 2008 तक WWE में काम किया था। लैश्ले का करियर काफी जबरदस्त था , इस दौरान उन्होंने साल 2006 में यूएस चैंपियनशिप को भी अपने नाम किया था। लैश्ले के लिए ये जीत काफी बड़ी थी क्योंकि उन्होंने अपने करियर में पहली बार किसी टाइटल को हासिल किया था। जिसके कुछ समय बाद बॉबी को ECW में ड्राफ्ट कर दिया। जहां उन्होंने दो बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का खिताब जीता था। इतना ही नहीं WWE में रहते हुए डॉनाल्ड ट्रप और विंस मैकमैहन के फिउड में लैश्ले ने अहम भूमिका निभाई थी। इम्पैक्ट रैसलिंग में बॉबी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप, इम्पैक्ट ग्रांड और X-डिवीजन टाइटल भी जीता है। बिन हैमिन जो WWE के साथ अच्छे संबंध रखते है उन्होंने बताया कि लैश्ले की वापसी रैसलमेनिया के मेन इवेंट जिसमें रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मैच होने वाले हैं, या फिर अगली रॉ में दस्तक दे सकते हैं। जाहिर बात है कि रैसलमेनिया के बाद रॉ में कई सारे डेब्यू देखने को मिलेंगे, जो सालों से देखने को मिलता है। फिलहाल, अभी तक कुछ सामने नहीं आया है कि WWE में लैश्ले और लैसनर की स्टोरीलाइन कैसी होगी। आपको बता दे कि 2008 में कंपनी से निकाले जाने पर लैश्ले और WWE के रिश्तों में खटास आ गई थी। WWE फैंस चाहते है कि लैश्ले और लैसनर को रैसलमेनिया में एक दूसरे के खिलाफ होना चाहिए जबकि रैसलिंग जानकार डेव मेल्टजर ने उम्मीद जताई है कि ग्रैंड स्टेज पर ये दोनों सुपरस्टार्स आमने सामने हो सकते हैं। खैर, रैसलमेनिया को कुछ दिनों का वक्त बचा है उससे पहले या फिर उसके बाद WWE में नई कहानियां , नए विलेन और नए हीरों देखने को जरुर मिलेंगे।