बैकलैश पीपीवी से पहले रॉ और स्मैकडाउन का शानदार एपिसोड हुआ। बैकलैश के लिए बिल्डअप के साथ पूरी तैयारी हो चुकी है। मैच कार्ड में कुछ शानदार मैच भी है। बैकलैश पीपीवी में पांच टाइटल डिफेंड किए जाएंगे। और इससे पहले केजसाइट शीट्स ने अपनी रिपोर्ट में ये कहा है कि बैकलैश पीपीवी में टाइटल बदलने की पूरी-पूरी संभावना हैं। रैसलमेनिया के बाद बैकलैश WWE का पहला पीपीवी है। इस बीच ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल इवेंट हुआ था। हालांकि किसी स्टोरीलाइन से इसका महत्व नहं था। ऑफिशियल तौर पर देखा जाए तो बैकलैश दोनों ब्रांड का पहला पीपीवी है। WWE ने इसका एलान पहले ही कर दिया है कि जो भी पीपीवी आगे होंगे वो दोनों ब्रांड के मिक्स होेंगे। बैकलैश में पांच चैंपियनशिप डिफेंड की जाएंगी। इसमें WWE चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, रॉ विमेंस चैंपियनशिप, स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप शामिल हैं। टैग टीम चैंपियनशिप इस पीपीवी में डिफेंड नहीं किया जाएगा। केज साइट शीट्स के अनुसार इस पीपीवी में कोई भी चैंपियनशिप किसी और के हाथ में नहीं जाएगी। WWE चैंपियनशिप मैच अब नो डिस्क्वालिफिकेशन मैच होगा। उम्मीद ये जताई जा रही है कि WWE चैंपियनशिप एजे स्टाइल्स के पास ही रहेगी। जैफ हार्डी ने सिंगल रन के तौर पर अभी शुरूआत ही की है। और यहां पर कोई मतलब नहीं है कि वो चैंपियनशिप अपनी गंवा दें। अगर यहां पर कोई चैंपियनशिप बदल सकती है तो वो स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप होगी। और अगर एलेक्सा ब्लिस भी अपना रीमैच हार जाएंगी तो फिर रोस्टर की कोई और विमेन नाया जैक्स के साथ फ्यूड में शामिल हो जाएगी। सैथ रॉलिंस भी अपना टाइटल जहां तक है अपने पास ही रखेंगे। सैथ का मैच मिज के साथ है और यहां साफ साफ है कि मिज ये चैंपियनशिप नहीं जीतेंगे क्योंकि वो स्मैकडाउन में हैं। इस रविवार को बैकलैश पीपीवी का आयोजन होगा। फैंस इस पीपीवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।