रैसलिंग ऑब्जर्वर लाइव के एडिशन में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई हैं। अगले हफ्ते रॉ में रॉ में ब्रॉक लैसनर उपस्थित नहीं रहेंगे। लैसनर प्री टेप सैगमेंट या फिर सैटेलाइट के जरिए अगले एपिसोड में हिस्सा ले सकते हैं। पिछले कई हफ्तों से WWE लगातार आने वाले हफ्तों के लिए ब्रॉक लैसनर को एडवर्टाइज कर रहा हैं। लैसनर के आने की तारीख का अभी भी पता नहीं हैं। इस हप्ते रॉ में जिस हिसाब से काम हुआ उस हिसाब से ये निश्चित था कि वो अगले हफ्ते जरूर आएंगे। लेकिन ऐसा मुश्किल लग रहा है कि अब वो अगले हफ्ते फिजिकल तौर पर रॉ में दिखेंगे। इस हप्ते रॉ में एक बार फिर रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को उल्टा बोला और आने को कहा। इतना ही नहीं बैकस्टेज में विंस मैकमैहन से भी रोमन रेंस की इस मामले में बहस हो गई। रोमन रेंस को विंस मैकमैहन ने उनके प्राइवेट ऑफिस में इसके बारे में बातचीत करने को कह दिया। थोड़ा सा बात होने के बाद रोमन रेंस वहां से चले गए। इसके बाद रैनेे यंग ने जब विंस मैकमैहन का इंटरव्यू लिया तो उन्होंने कहा कि रोमन रेंस को फिलहाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया हैं। और ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते रॉ में अब नजर आएंगे। रैसलिंग ऑब्जर्वर लाइव ने लैसनर के अगले हफ्ते आने की खबरों पर विराम लगा दिया हैं। ब्रायन अल्वारेज ने ये कहा कि विंस मैकमैहन ने ये वादा किया था कि ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते आएंगे लेकिन ये नहीं बताया था कि वो लाइव आएंगे या नहीं। अल्वारेज ने कहा कि जिस तरह विंस मैकमैहन ने अपनी बात रखी उससे साफ है कि अगले हफ्ते फिजिकल तौर पर लैसनर नहीं आएंगे। वो सैटेलाइट के जरिए यहां नजर आएंगे।