पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने वापसी और रिंग में एक्शन में नजर आए। दो साल पहले वो रिटायर हो गए थे। इंजरी से वो काफी परेशान थे। लेकिन अब वो रिंग में लड़ने के लिए फिट है। डेनियल की वापसी पर पूरी दुनिया ने सैलिब्रेट किया। अब यहां से ये चर्चा शुरू हो गई है कि स्मैकडाउन के नया जनरल मैनेजर अब जल्द ही मिलने वाला है। केज साइट शीट में इस बात को लेकर बड़ी बात लिखी गई है। इस रिपोर्ट में ये कहा गया है कि डेनियल ब्रायन की जगह अब हल्क होगन नए जनरल मैनेजर बन सकते हैं। हालांकि ये अभी सिर्फ अफवाह ही है। ये सब WWE पर निर्भर करता है कि वो हल्क होगन को किस तरह यहां लाएगी। साल 2015 के बाद हाल ही में एक लाइव इवेंट में हल्क होगन नजर आ सकते है। उनके ऊपर कई आरोप लगे थे। अब ये तो क्लीयर हो गया है कि डेनियल ब्रायन अब रिंग में एक्शन करते हुए नजर आएंगे। और वो इस पर ही फोकस करेंगे। डेनियल ब्रायन जब से जनरल मैनेजर बने है तब से स्मैकडाउन लाइव के शो की शानदार शुरूआत होती है। अब ये कब खत्म होता है इसका इंतजार करना होगा। अगर उनकी जगह कोई भी ले सकता है तो वो बस हल्क होगन होंगे। हल्क होगन को पुरानी बातें भूलनी पड़ेगी और नए तरीके से उन्हें शुरूआत करनी पड़ेगी। नए रोल में वो नजर आएंगे। इस हफ्ते डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन टीम बनाकर सैमी जेन और केविन ओवंस को पीट सकते है और अब इनका मुकाबला रैसलमेनिया के स्टेज में नजर आ सकता हैं। क्योंकि एक हफ्ते पहले सैमी और केविन ने शेन मैकमैहन को बुरी तरह मारा था। आर पिछले हफ्ते डेनियल ब्राउन को पीटा। अब इस हफ्ते स्मैकडाउन में काफी मजा आएगा जब ये सब एक दूसरे के सामने होंगे।