Greatest Royal Rumble में ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस का टाइटल मैच कराने की वजह सामने आई

केजासइड सीट्स ने वेड कैलर औऱ जैरेमी बोटर के हवाले से रिपोर्ट की है कि किस वजह से WWE ने साऊदी अरब में होने वाले ग्रेटेस्टर रॉयल रम्बल इवेंट के लिए ब्रॉक लैसनर Vs रोमन रेंस का मैच बुक किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस को उम्मीद के अनुसार फैंस का सपोर्ट नहीं मिलता। इस वजह से WWE ने साऊदी अरब में दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक कराया है। साऊदी अरब में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रोमन रेंस की जीत हो सकती है और वो नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। रैसलमेनिया 34 के मुकाबले साऊदी अरब में रोमन रेंस को फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिलेगा। रैसलमेनिया 34 में मैच शुरु होने के बाद से ही दर्शकों का ध्यान यूनिवर्सल टाइटल मैच में कम था। उन्हें लगभग पता ही था कि मैच का क्या परिणाम निकलने वाला है। एक तरफ पार्ट टाइम चैंपियन ब्रॉक लैसनर लड़ रहे थे तो दूसरी ओर रोमन रेंस, जिन्हें हार्डकोर रैसलिंग फैंस का समर्थन कभी हासिल नहीं हुआ। WWE को डर था कि कहीं रोमन रेंस द्वारा रैसलमेनिया 34 में चैंपियन बनने के बाद उन्हें फैंस की नेगेटिव प्रतिक्रिया का सामना ना करना पड़ जाए। शायद इसी वजह से WWE ने रोमन रेंस की ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हार करवाई। कंपनी का प्लान है कि रोमन रेंस को ऐसे क्राउड के सामने यूनिवर्सल चैंपियन बनाया जाए, जोकि उन्हें फुल सपोर्ट दे। ब्रॉक लैसनर ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर ही लिया है और साऊदी अरब में इस महीने के आखिर में लैसनर का टाइटल हारना तय है। रैसलमेनिया 34 के दौरान हुए रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर मैच के नतीजे ने सभी को हैरान किया था। क्योंकि रैसलिंग को फॉलो करने वाले लगभग सभी लोगों को लग रहा था कि रोमन रेंस आसानी के साथ मैच जीत जाएंगे। WWE ने लैसनर को चैंपियन बनाकर उन्हें लगातार दूसरे रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जीत दिलवाई