पूर्व WWE सुपरस्टार स्टीव रिचर्ड्स ने विंस रुसो के शो पर एक मजेदार किस्सा बताते हुए कहा कि रैसलमेनिया 34 पर अंडरटेकर शायद अपने पुराने "अमेरिकन बैडएस" के गिमिक में वापसी कर सकते हैं। स्टीव को लगता है कि डैडमैन इस बार रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर कुछ नए अंदाज से कदम रखेंगे। उन्होंने बताया कि किड रॉक को इस साल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा रहा है इसी कारण उन्हें भरोसा है कि अंडरटेकर शायद पुराने गिमिक में नजर आ सकते हैं। अंडरटेकर हमेशा से अपने खतरनाक किरदार में नजर आते हैं, जिसमें बड़ा कोट होता है,एंट्री के वक्त अंधेरा, सिर पर हैट और हाथों में ग्लव्स। हालांकि साल 2000में उन्होंने अपना किरदार बदला और वो अंधरे से निलकर मोटरबाइक पर नजर आने लगे। जिसको "अमेरिकन बैडएस" का गिमिक बताया गया। टेकर के इस गाने को किड रॉक द्वारा बनाया गया था। इस बड़े बयान के बाद अब कयास लगाया जा रहा है कि टेकर अपने पुराने गिमिक में नजर आ सकते हैं। पिछले साल रैसलमेनिया में रोमन रेंस के हाथों हार के बाद डैडमैन ने अपने रैसलिंग गीयर को रिंग के बीच में रख दिया और वहां से चले गए थे। जिसके बाद से लग रहा है कि टेकर ने संन्यास ले लिया है। अब जॉन सीना ने रैसलमेनिया को लेकर अंडरटेकर को चैलेंज किया, अगर टेकर "अमेरिकन बैडएस" में लड़ने आते है तो शानदार होगा। फिलहाल, अंडरटेकर ने अभी तक रैसलमेनिया को लेकर जॉन सीना के चैलेंज का जवाब नहीं दिया है लेकिन उनकी वर्क आउट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आती रहती हैं। WWE रैसलमेनिया 34 की उलटी गिनती शुरु हो गई है, मंच सज चुका है और जॉन सीना अपने मैच के लिए कमर कस चुके हैं। खैर, अब देखना होगा कि दिग्गज अंडरटेकर सदी के इस महा मुकाबले के लिए कब जवाब देते है लेकिन अभी से ये मैच तय माना जा रहा है।