अफवाहों की माने तो इस साल रैसलमेनिया में जॉन सीना और द अंडरटेकर के बीच मैच होगा। हालांकि इस मैच का बिल्डअप अभी तक शुरू नहीं हुआ है, लेकिन अब यह खबर सामने आ रही है कि डैडमैन इस वीकेंड में आखिरकार वापसी कर ही लेंगे। अंडरटेकर आखिरी बार टीवी पर रॉ की 25वीं सालगिरह पर नजर आए थे, लेकिन उसके बाद से उनकी पत्नी डैडमैन की कई वीडियों इंस्टाग्राम पर अपलोड कर चुकी हैं। 7 बार के चैंपियन अच्छी शेप में नजर आ रहे हैं।
जॉन सीना ने पिछले हफ्ते रॉ में अंडरटेकर के साथ मैच को टीज किया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने यह भी कहा था कि यह मैच नहीं हो सकता और वो मैच नहीं बुक करते। रैसलमेनिया में अभी एक महीने से कम का समय बाकी रह गया है, जिसका मतलब इस मैच की बुकिंग को जल्द ही शुरू करना होगा। कई फैंस को लग रहा था कि इस मैच की बुकिंग अगले हफ्ते रॉ में शुरू होगी, क्योंकि सीना को स्मैकडाउन के लिए बुक नहीं किया गया है। रैसलिंग ऑब्जर्वर के हाल के एडिशन में ब्रायन अल्वारेज ने कहा, "WWE अंडरटेकर और सीना के बीच मैच का बिल्डअप की शुरूआत रॉ की जगह फास्टलेन पीपीवी से करेगी।" सिक्स पैक मैच की सबसे खास बात है कि यह नोडिसक्वालिफिकेशन मैच होता है, तो इसमें टेकर आकर सीना के ऊपर हमला कर सकते हैं और यह नियमों के अंदर भी आएगा। फास्टलेन पीपीवी के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप को सिक्स पैक मैच में बैरन कॉर्बिन, डॉल्फ जिगलर, केविन ओवंस, सैमी जेन और जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। हालांकि देखना होगा कि डैडमैन इस बार नजर आएंगे या नहीं।