WWE रैसलमेनिया 34 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज़, फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के बीच मैच होने वाला है। सभी की नजरें टिकी हुई है कि आखिर तीनों में से कौन WWE का नया IC चैंपियन बनेगा। लेकिन ऐसा लग रहा है कि कंपनी के इस बड़े मैच का नतीजा पहले ही लीक हो गया है। कंपनी को मई महीने में यूके का दौरान करना है और रॉ का लाइव इवेंट उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट में होगा। बेलफास्ट SSE एरीना ने थोड़े समय पहले एक ट्वीट करके शायद मैच के नतीजे के बारे में पहले ही जानकारी दे दी है। एरीना के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने जानकारी दी थी कि WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रॉलिंस के खिलाफ लड़ने के लिए फिन बैलर रिंग में उतरेंगे और नए IC चैंपियन बनेंगे। एरीना के ट्वीट में लिखा था, "फिन बैलर, सैथ रॉलिंस को हराकर 10 मई को नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने के लिए तैयार हैं।" ये पता नहीं चल पाया है कि एरीना द्वारा गलती से ये ट्वीट किया गया था या नहीं। हालांकि बाद में इस ट्वीट में ट्वीट में डाले गए वीडियो के लिंक को डिलीट कर दिया गया। जाहिर सी बात है WWE नहीं चाहती कि मैच के नतीजे के बारे में लोगों को पहले ही पता चले। इसकी वजह से लोगों की इस मैच में दिलचस्पी कम हो जाएगी। SSE एरीना ने WWE लाइव इवेंट के मैच कार्ड को ट्रिपल थ्रैट मैच बना दिया है, जोकि सैथ रॉलिंस, फिन बैलर और मिज के बीच होगा। 8 अप्रैल (भारत में 9 अप्रैल) को रैसलमेनिया के दौरान मिज़ अपना टाइटल बचाने के लिए उतरेंगे। मई महीने में WWE यूके और यूरोप का दौरा करेगी। बेलफास्ट में 10 मई को होने वाले लाइव इवेंट के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम इलायस, समोआ जो बनाम रोमन रेंस के बीच को भी बुक किया है।