Extreme Rules पीपीवी के लिए WWE चैंपियनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारी अफवाहें चल रही हैं। कुछ महीनों बाद एक्सट्रीम रूल्स होने वाली है जिसमें WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच को एडवर्टाइज किया जा रहा है। इस साल WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी जुलाई में पीपीजी पैंट्स एरिना, पिट्सबर्ग में होने वाला है। वहीं एरिना के वहा ट्रिपल थ्रेट मैच को एडवर्टाइज किया जा रहा है जिसमें, चैंपियन एजे स्टाइल्स , बैरन कॉर्बिन और शिंस्के नाकामुरा दिख रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि WWE चैंपियनशिप को पहले 27 अप्रैल को होने वाली ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में डिफेंड किया जाएगा उसके बाद 6 मई को बैकलैश, 17 जून को होने वाली मनी इन द बैंक में भी खिताबी मुकाबला होगा। हालांकि WWE में अंतिम पलों में प्लान को बदला जाता है। अभी इस मैच को एडवर्टाइज किया जा रहा है लेकिन जैसे जैसे पीपीवी करीब आता रहेगा बदलाव देखने को मिल जाएगा। वहीं एक पैंस ने ट्विटर के जरिए इस मैच की जारी की।
WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने हाल ही में हुए रैसलमेनिया में टाइटल मैच में शिंस्के नाकामुरा को हराया था। जिसके बाद नाकामुरा ने उन्हें बेल्ट तो दी साथ ही धोखा देते हुए लो ब्लो दे दिया था। उसके बाद स्मैकडाउन में स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन का मैच हो रहा था कि शिंस्के नाकामुरा ने दखल दिया और दोनों सुपरस्टार्स को मारा। जिससे देखकर लग रहा है कि नाकामुरा अब WWE में हील का किरदार निभाएंगे। एक्सट्रीम रूल्स के इस एडवर्टाइज से लग रहा है कि स्टाइल्स और नाकामुरा की दुश्मनी अभी लंबी चलने वाली है। लेकिन सवाल है कि बैरन कॉर्बिन को इस महा मुकाबले में क्यों शामिल किया गया है। जिस तरह से ब्रायन पर अटैक हुआ है उस नजरीए से उनको मैच में डाला जा सकता था। खैर, WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 15 जुलाई 2018 को होने वाली है उससे पहले कई सारे मैच सामने आएंगे और चैंपियनशिप की तस्वीर भी साफ हो जाएगी।