नए साल में पहली पे-पर-व्यू रॉयल रंबल होने वाली है। जिसके विजेता के लिए अभी से घमासान हो गया है और कई अफवाहें सामने आ रही है। Ringsidenews.com के मुताबिक स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार जॉन सीना या फिर अंडरटेकर रॉयल रंबल जीत सकते है। कंपनी सीना को दो महीने के बाद इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में उतरा रही है। जिसके बाद सीना लगातार स्मैकडाउन में होंगे, जिससे उन्हें एक बड़ा पुश मिल सकता है। वैसे तो सीना ने WWE में सब कुछ हासिल कर लिया है लेकिन रॉयल रंबल में कहना मुश्किल है। सीना सिर्फ रिक फ्लेयर के 16 बार के वर्ल्ड चैंपियनशिप के रिकॉर्ड से पीछे है , जिसके कारण उन्हेें कंपनी पुश दे सकती है। वहीं, अफावाहें ये भी है कि अगर सीना रॉयल रंबल जीत जाते है तो उनका अगला मैच रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर के खिलाफ होगा। हालांकि खबर यहां तक है कि रॉयल रंबल में अंडरटेकर भी हिस्सा लेंगे लेकिन एजे स्टाइल्स के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में, जिसे स्टाइल्स जीतेंगे। अगर सीना को अंडरटेकर के खिलाफ नहीं लड़वाना होगा तो वो रिक के रिकॉर्ड के लिए फाइट करेंगे। सीना रॉयल रंबल मैच को जीत जाते है तो वो स्टोन कोल्ड स्टीन ऑस्टिन के 3 बार रॉयल रंबल मैच को जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। अंडरटेकर का रॉयल रंबल मैच जीतना ज्यादा मुमकिन नहीं लग रहा है। जबकि स्टाइल्स के खिलाफ उनका मैच लगभग तय हो सकता है, क्योंकि स्टाइल्स पहले ही कह चुके है कि वो अंडरटेकर से फाइट करन को तैयार है, अगर WWE यूनिवर्स इस मैच को देखना चाहे। Inquisitr.com के मुताबिक जैरिको भी रॉयल रंबल को जीत सकते है क्योंकि इस लिस्ट में गोल्डबर्ग और फिन बैलर के बाद उनका नाम सबसे ज्यादा पसंदीदा है। जब से गोल्डबर्ग ने एलान किया है कि वो रॉयल रंबल का हिस्सा होंगे तभी से वो सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। वहीं अंदाजा लगया जा सकता है कि इस मैच लैसनर भी मौजूद हो सकते है, और जीतकर इतिहास रच सकते है। समरस्लैम में फिन बैलर को सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में कंधे पर चोट आई थी , जिसके बाद से वो रैसलिंग से बाहर है। हालांकि वो अपनी वापसी पर बोल चुके है कि वो रॉयल रंबल का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन कंपनी उन्हें इस इवेंट में सरप्राइज एंट्री के तौर पर उतरा सकता है।