केविन ओवंस और सैमी जेन का मुकाबला शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन से रैसलमेनिया में होने की खबरें आ रही हैं, लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह मुकाबला एक आम टैग टीम मैच नहीं होगा। पिछले साल हुए हैल इन ए सैल इवेंट के बाद से ही शेन मैकमैहन, केविन ओवंस और सैमी जेन के बीच मनमुटाव आ गया है। इस मुकाबले के बाद ओवंस और जेन का करियर संकट में आ गया था। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर इस जोड़ी ने WWE के कमिश्नर शेन मैकमैहन के उपर रैसलमेनिया मैच के घोषणा के बाद हमला कर दिया था। इसके बाद इन दोनों को जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने इस ब्रांड से निकाल दिया। ब्रायन को करीब दो साल बाद रिंग में वापसी करने के लिए फिट घोषित होने के बाद ही इस जोड़ी ने ब्रायन के उपर भी हमला कर दिया। ओवंस और जेन का नाम WWE.कॉम पर एलुमनाई सेक्शन से जुड़ गया है और ट्विटर पर ओवंस अब केविन स्टीन का नाम प्रयोग कर रहे हैं। इसको देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि यह दोनों अपने स्टोरीलाइन को सोशल मीडिया पर आगे बढ़ा रहे हैं। रॉ की कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन भी रैसलमेनिया में टैग टीम मैच में शामिल होंगी। इसे देखते हुए कम्पनी इनके भाई के मैच में कुछ शर्त जोड़कर उस मुकाबले को काफी रोमांचक बना सकती है। ब्रायन अल्वरेज़ ने द रैसलिंग आब्जर्वर के नए संस्करण में रैसलमेनिया के दौरान होने वाले संभावित टैग टीम मैचों के बारे में चर्चा के साथ – साथ इस बात का भी जिक्र किया है कि कम्पनी इस मैच को रोचक बनाने के लिए स्ट्रीट फाइट या कुछ और इसमें जोड़ सकती है। उन्होंने यह भी बताया की जबतक ओवंस और जेन मंडे नाईट रॉ में शामिल नहीं हो जाते तबतक कम्पनी इनकी स्टोरीलाइन को नहीं बदलेगी। टैग टीम मैच के घोषणा से पहले फिलहाल दो हफ्ते तक इस मैच का बिल्ड अप जारी रहेगा। लेखक - फिलिप मैरी, अनुवादक तनिष्क सिंह तोमर