इस साल का तीसरा बड़ा पीपीवी समरस्सैम अगस्त बाद होने वाला है। इस पीपीवी में ब्रॉक लैसनर अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। हालांकि लैसनर के खिलाफ कौन लड़ेगा ये तय नहीं हुआ है। पहले एक्सट्रीम रूल्स में मल्टी मैन मैच होना था लेकिन कर्ट एंगल ने इस मैच को रद्द कर दिया है। अब लैश्ले और रोमन रेंस दोनों लैसनर के खिलाफ मैच की मांग कर रहे हैं। रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर ने गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने समोआ जो, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए यह साबित किया वह इस टाइटल के सबसे बड़े हकदार हैं। ब्रॉक लैसनर ने सीएम पंक के 434 दिनों के चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पिछली बार जब ब्रॉक लैसनर चैंपियन थे तब सैथ रॉलिंस ने रैसलमेनिया 31 में मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन कर रोमन रेंस को पिन किया था और वर्ल्ड चैंपियन बने थे। ऐसे में इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि एक बार फिर से लैसनर से कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर टाइटल छीना जा सकता है। इस बार भी समरस्लैम में लैसनर के साथ बड़ी ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। रैसलिंग जानकार ब्रायन अल्वारेज ने बताया है कि शायद मिस्टर मनी इन द बैंक ब्रॉन स्ट्रोमैन खिताब को जीत लेंगे। बताया गया है कि रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का एक बार फिर यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच होगा और रोमन रेंस इस बार खिताब को जीत लेंगे। हालांकि उसी दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने ब्रीफकेस को कैश करके टाइटल पर कब्जा करेंगे। लैसनर और रेंस का मैच रैसलमेनिया 34 पर हुआ था उसके बाद ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में स्टील केज में दोनों की भिड़ंत हुई। हालांकि रेफरी के गलत फैसले से रेंस को हारना पड़ा। खैर,अब देखना होगा कि समरस्लैम में WWE फैंस के लिए क्या ट्विस्ट लाता है।