WWE दिग्गज और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की वापसी को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया

..
पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस
पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस

Kevin Owens: WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस (Kevin Owens) कुछ हफ्तों से रॉ (Raw) के एपिसोड में नही दिखे हैं। वो आखिरी बार 20 जून को हुए Raw में दिखे थे जहां उन्होंने इलायस (Elias) को कन्फ्रंट किया था। इस सैगमेंट के अंत में इलायस ने ओवेंस पर गिटार से हमला कर दिया था।

Ad

केविन का मुकाबला इजेक्यूल से Money in the Bank क्वालीफ़ाइंग मैच के लिए 27 जून को होने वाला था। यह मैच केविन के Raw में मौजूद नहीं होने के कारण नहीं हो पाया। बाद में ओवेंस ने ट्वीट करके बताया कि उन्हें टेक्सस नहीं जाना था इसलिए वो शो मे नहीं दिखे। हालांकि, अभी तक केविन ओवेंस WWE में नहीं दिखे हैं।

Wrestling Observer के डेव मेल्टजर ने Sunday Night's Main Event पोडकास्ट में बात करते हुए कहा कि ओवेंस किसी मामूली चोट के कारण प्रोग्रामिंग से बाहर हैं। इसका Covid-19 से कोई संबंध नहीं हैं। वो जल्दी ही कुछ हफ्तों में रिंग में दिखेंगे।

"मैं जानता हूं कि वो सही हैं। देखिएगा वो कुछ ही हफ्तों में रिंग में होंगे।"
Ad

WWE स्टार केविन ओवेंस NHL ड्राफ्ट में दिखे थे

फिलहाल केविन WWE से दूर चल रहे हैं। हालांकि, उन्हें NHL ब्रॉडकास्ट के दौरान देखा गया है। NHL ड्राफ्ट पिछले हफ्ते मॉन्ट्रियल कनाडा के द बेल सेंटर में आयोजित किया गया जो NHL नेटवर्क पर प्रसारित किया गया था।

Vancouver Canucks के हेड कोच ब्रूस बाउड्रू ड्राफ्ट के एनलिस्ट थे। पांचवे राउंड के दौरान WWE सुपरस्टार अचानक से दिखाए दिए। ब्रूस ओवेंस के फैन हैं और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने टॉप 5 रेसलर्स में ब्रेट हार्ट के बाद दूसरे नंबर पर ओवेंस को जगह दी थी।

ब्रूस ने मज़ाक में कहा कि Summrslam 30 जुलाई को है, वो विंस मैकमैहन को कॉल करके केविन को टाइटल शॉट देने के लिए कहेंगे।

Ad

इधर इजेक्यूल ने भी Sportskeeda Wrestling के साथ हुए इंटरव्यू में कहा कि वो जल्द ही ओवेंस को यह साबित कर देंगे कि वो इलायस नहीं हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि केविन की वापसी के बाद यह दुश्मनी क्या मोड़ लेगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications