रॉ की 25वीं सालगिरह काफी करीब है, जबकि इस शो में कई सारे बड़े दिग्गज आने वाले हैं ये लगभग तय है। CageSide Seats की रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना भी बार्कलेस सेंटर में शॉन माइकल्स, द अंडरटेकर, केविन नैश, जैरी लॉर्लर और जिम रॉस जैसे दिग्गज मैनहैटन सेंटर में दस्तक देंगे। 22 जनवरी 2018 को रॉ की 25वीं सालगिरह मैनहैटन सेंटर और बार्कलेस सेंटर में होगा जहां रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स शिरकत करेंगे। ये शो दिग्गजों के साथ दिखाया जाने वाला है। WWE और मैनहैटन का इतिहास एक सा रहा है। मंडे नाइट के कई सारे एपिसोड 1993 से लेकर 1997 तक हुए हैं। 11 जनवरी 1993 में रॉ के पहले एपिसोड पर शॉन माइकल्स और अंडरटेकर का शानदार मैच हुआ था। वहीं अब मैनहैटन सेंटर के लिए काफी सारे दिग्गज सुपरस्टार्स को बुलाया जा रहा है। वहीं बार्कलेस सेंटर में रॉ, स्मैकडाउन, NXT TakeOver और समरस्लैम के कई इवेंट्स हुए है। साल 2012 में WWE ने पहली बार बार्कलेस सेंटर में शो किया था। उस साल TLC पीपीवी हुआ था जिसमें शील्ड का पहला मैच था जबकि जॉन सीना और डॉल्फ जिगलर का लैडर मुकाबला हुआ था। खैर, अब 22 जनवरी को रॉ की 25वीं सालगिरह होने वाली है। ये एपिसोड रॉयल रंबल से पहले होने वाला है तो यकीनन पीपीवी के लिए बड़े सारे बिल्ड अप देखने को मिल सकते हैं।देखना काफी दिलचस्प होगा इस शो में किन किन दिग्गज को फैंस देख पाएंगे।