अगले साल WWE में होनी वाली बड़ी चीजें जो सबको चौंका सकती है

साल 2016 में अब ज्यादा दिन बाकी नहीं है, निश्चित ही यह दिलचस्प साल रहा, जिसमें काफी अप्स एंड डाउन, ट्विस्ट और टर्न देखने को मिले। हमने कई सुपरस्टार्स को चोटिल होते देखा, जिसके कारण उन्हें WWE से ब्रेक लेना पड़ा। साथ ही एजे स्टाइल्स और शिनसूके नाकामूरा जैसे बड़े स्टार्स ने WWE के साथ कांट्रैक्ट किया। ये बात हम कह सकते हैं कि 2016 एक सफल साल रहा। ये उतना भी शानदार नहीं रहा, लेकिन ये बात ध्यान में रखते हुए कि चीजें कितनी बेकार हो सकती थी, उस हिसाब से यह साल काफी अच्छा रहा। अब यह साल लगभग खत्म हो गया है, तो इस बात की उम्मीद तेज हो गई है कि, नए साल में हमें क्या-2 देखने को मिल सकता है। कंपनी 2017 में किस स्टार को साइन करेगी? क्या 2017 में भी ब्रैंड स्पलिट बरकरार रहेगा? कौन रिटायर होगा? ये लिस्ट कभी खत्म नहीं होगी। इसलिए हम ऐसी ही कुछ बातों के बारे में चर्चा करेंगे। तो आइए नज़र डालते है, उन 10 चीजों पर जो 2017 में हो सकती है, और पूरे WWE यूनिवर्स को चौंका सकती हैं। 10- #जॉन सीना का रिक फ्लेयर की रिकॉर्ड की बराबरी करना flair_cena_thumb-1482683441-800 इस चीज से ज्यादा किसी को हैरानी नहीं होगी। लेकिन यह एक ऐसा कारनामा है, जिसे हासिल कर पाना हर किसी के दम की बात नहीं है। हालांकि बहुत कम लोगों के मन में यह दुविधा होगी कि, सीना ये मुकाम हासिल कर पाएंगे या नहीं। कुछ फैंस उन्हें पसंद करते है, तो कुछ उन्हें नापसंद, लेकिन हर कोई इस बात की इज्जत करता है, जोकि उन्होंने अपने करियर के दौरान रिंग के अंदर और बाहर किया। सीना ने हर जगह WWE को ब्रैंड के तौर पर फेमस किया है। इसलिए सीना हमेशा से ही फैंस के बीच चर्चा का विषय रहते हैं। लेकिन अंत में ये बात मायने रखती है कि, उन्होंने रिंग के अंदर क्या किया। 9-#शील्ड का साथ आना the-shield-wwe-1482683399-800 शील्ड निश्चित ही ऑल टाइम सबसे सफल और डोमिनेंट ग्रुप में से एक हैं। पिछले एक दशक में उनसे ज्यादा अच्छा शायद ही कोई और टीम हुई हो। सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ ने 2012 में मेन रोस्टर में डैब्यू के साथ ही अपना दबदबा दिखा दिया था। यह तीनों अलग होने के बाद सिंगल्स रन में कहीं न कहीं सफल जरूर हुए। इस बीच सबसे अच्छी चीज जो हुई, वो थी इन तीनों का कम से कम एक बार WWE चैम्पियन बनना। पिछले कुछ हफ्तों में इन तीनों के साथ आने के आसार के नज़र आए। रॉलिंस और रेंस पिछले कुछ समय से साथ में नज़र आ रहे हैं, तो एम्ब्रोज़ भी समय आने पर साथ आ ही जाते हैं। ये तब ही हो पाएगा, जब ब्रैंड स्पलिट खत्म होगी या फिर ये तीनों एक ही शो में नज़र आएं। हमें लगता है कि 2017 में शील्ड जरूर वापसी करेगी। 8- #न्यू डे का अलग होना newday4-1482683539-800 जैसा की हमेशा कहा जाता है कि अच्छी चीजों का अंत जरूर होना चाहिए। यहीं कहानी मौजूदा समय के सबसे सफल न्यू डे की भी हैं। द न्यू डे सफलतापूर्वक फ्रीबर्ड रूल का इस्तेमाल किया, और डेमोलुशन के सबसे ज्यादा समय के लिए टैग टीम चैम्पियन बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ा। जब ये टीम सबसे पहले साथ आई थी, तो इस बात की उम्मीद शायद ही किसी को हो कि, ये मौजूदा समय के सबसे डोमिनेंट टैग टीम बन पाएगी। 483 लगातार दिनों के लिए वो टैग टीम चैम्पियन रहे, और उन्होंने कई रिकॉर्ड भी तोड़े। ये दूसरी बार टैग टीम चैम्पियन बने, अगर यह आर्टिकल सच हुआ तो यह दोबारा साथ में टैग टीम चैम्पियन नहीं बन पाएंगे। तीनों ही सुपरस्टार में अच्छा करने की क्षमता है, लेकिन ज़ेवियर वुड्स को सिंगल्स जाने में दिक्कत आ सकती है। दूसरी तरफ बिग ई और कोफी किंगस्टन इसके लिए तैयार है और उन्होंने अपने करियर में ऐसा किया भी है। 7- #ओलंपिक हीरो की WWE में वापसी dd92fa29fd934e4b-600x400-1482683170-800 WWE से अलग होने के बाद कर्ट एंगल काफी सफल हुए हैं। उन्होंने TNA रोस्टर को डोनिनेंट किया, और साथ ही में TNA चैम्पियन भी बने और एक लीडर के तौर पर वो उबर कर आए। 2013 में TNA ने उन्हें हॉल ऑफ फेम में जगह दी, और स्टिंग के बाद वो यह मुकाम हासिल करने वाले दूसरे स्टार बने। एंगल ने हमेशा ही WWE में वापसी की इच्छा जाहिर की और इस बात में दम भी है, क्योंकि एंगल जैसे कंप्लीट रैसलर को अपना करियर उसी जगह खत्म करना चाहिए, जहां से उन्होंने शुरू किया था। एंगल ने वापसी के बारे में खुलकर कहा है कि वो वापिस आना चाहते है और 2017 में यह चीज पूरी होनी चाहिए। 6- #हार्डी ब्रदर्स की WWE में वापसी hardy-5-1482683064-800 90 के दशक में डैब्यू के बाद से मैट और जैफ हार्डी ने काफी लंबा सफर तय किया है। उभरते हुए टैग टीम के तौर पर शुरू करने के बाद प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास के सबसे प्रभावशाली टैग टीम बनी। 2010 में WWE को छोड़ने के बाद हार्डी बॉयज ने TNA में सफलता हासिल की, और अब उनकी ओमेगा रैसलिंग नाम की खुद की प्रोमोशन है। सच कहे तो यह दोनों बस अच्छा कर रहे हैं। मैट हार्डी ने तो ब्रोक्न मैट हार्डी वाले एंगल से TNA को लगभग बचा लिया है। लेकिन कर्ट एंगल की तरह हार्डी बॉयज को भी WWE से ही अपने करियर को अलविदा कहना चाहिए। दोनों के अंदर अभी बहुत कुछ बाकी है, लेकिन 42 और 39 साल की उम्र में वो जिस इंडस्ट्री में है, वहां साल दस साल उम्र की औसत घटती ही हैं। उस चीज को ध्यान में रखते हुए 2017 में उन्हें वापसी जरूर करनी चाहिए। 5- #बैलर क्लब balor-club-wwe-e1452558258898-1482682708-800 फिन बैलर को उस समय बड़ा झटका लगा, जब समरस्लैम में सैथ रॉलिंस के खिलाफ वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतते हुए अपना कंधा तुड़़वा बैठे। उसके बाद वो एक्शन से 6 महीने के लिए दूर हो गए। हालांकि इस बात के कयास लगाए जा रहे है की वो रॉयल रंबल में वापसी करेंगे। हो सकता है वो हील के रूप में आए, और आते ही बैलर क्लब बनाए। हम सब जानते है कि एजे स्टाइल्स इस समय स्मैकडाउन रोस्टर में है, और बैलर समेत द क्लब रॉ में हैं। लेकिन अफवाहों के अनुसार 2017 में ब्रैंड स्पलिट खत्म जो जाएगा,और चीजें पहले जैसी हो जाएंगी। दूसरी तरफ यह भी हो सकता है स्टाइल्स स्मैकडाउन में ही रहे और फेस बन जाए, जो फैंस चाहते हैं। लेकिन एजे के साथ जो भी हो, बैलर को वापसी बड़ी होनी चाहिए और उसके लिए बैलर क्लब बनना होगा। 4- #अंडरटेकर की रिटायरमेंट wwe-rumors-kevin-owens-the-undertaker-wrestlemania-32-1482682643-800 अंडरटेकर को मौजूदा समय का सबसे अच्छा रैसलर कहा जाता हैं। अंडरटेकर ने अपने करियर में हर एक मुकाम हासिल किया है, जिसका कि दूसरा बस सपना ही देख सकता हैं। उनका करियर 3 दशक तक चला, जिसकी शुरुआत WCW में टेक्सस रेड किरदार से हुई। उसके बाद वो इस बिजनेस के ऑल टाइम रैसलर बने। अंत में अब टेकर के लिए साबित करने के लिए कुछ नहीं बचा, और उन्होंने अपनी जिंदगी में सब कुछ पा लिया हैं। उनकी लॉकर रूम में अभी भी काफी इज्जत है और वो आने वाली जनरेशन के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं, जो इस बिजनेस में अपना नाम कमाना चाहेंगे। लेकिन अब समय आ गया है, जब टेकर को रैसलिंग को अलविदा कह देना चाहिए। 3- #होगन की रैसलमेनिया में वापसी maxresdefault-24-1482682582-800 एक बात साफ कर दें कि हल्क होगन ने जो भी बोला वो गलत था, और उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। हालांकि वो उनकी प्राइवेट टॉक थी, जो उन्होंने अपने पूर्व दोस्त टैमपा बे शोक जोक से की थी। जो भी उन्होंने कहा हम उसका बचाव नहीं कर रहे, लेकिन होगन ने उसके लिए सबसे मांफ़ी मांगी है। उन रिमार्क के लिए होगन को निकाल दिया गया। लेकिन अगर हम रैसलिंग की बात करे, तो यहां हल्क होगन नहीं है। रैसलिंग के इतिहास में हल्कमेनिया सबसे चर्चित शो रहा हैं। यहां तक जो स्पोर्ट्स को नहीं भी देखते, उन्हें भी पता है कि हल्क होगन कौन है। हल्क होगन ने एक दशक पहले एक बड़ी गलती की थी, और अब उसको सुधारा जाना चाहिए। उन्हें एक मौका मिलना चाहिए कि WWE यूनिवर्स से आकर मांफ़ी मांगे। 2- #जॉन सीना का हील बनना john-cena-heel-turn-wwe-rumors-900x440-1482682514-800 जॉन सीना, रिक फ्लेयर के 16 बार चैम्पियन बनने के रिकॉर्ड के करीब है। इस बात में बहुत कम लोगों को शक है कि 2017 में इस मुकाम को वो हासिल कर लेंगे, लेकिन एक और चीज जो आने वाले साल में में होनी चाहिए। फैंस सीना को हील बनते देखना चाहते है। जॉन सीना बेबीफेस के सबसे अच्छे उदाहरण है, वो यह किरदार सिर्फ टीवी पर नहीं निभाते, बल्कि वो असल जिंदगी में भी ऐसे ही हैं। इसलिए फैंस उनका दूसरा रूप देखना चाहते है। सीना ने बहुत ज्यादा दान कर लिए है, अब जरूरत है हील वाला काम करने की। अगर सीना हील बन जाते है, तो 1996 में जब होगन ने NWO को बनाकर जब हील बने थे, उसके बाद से यह सबड़े बड़ा हील टर्न होगा। इससे रेटिंग भी काफी ऊपर जाएगी। ये 2017 का सबसे बड़ा धमाका होगा। 1- #पीजी एरा को गुड बाय maxresdefault-1482682432-800 सबसे पहले हमें दूसरा एटिट्यूड एरा नहीं मिलने वाला और उसकी कॉपी भी नहीं की जानी चाहिए। लेकिन हमने देखा है कि पीजी टीवी से कंपनी को फायदा हुआ है और नए व्युर्स मिले हैं । लेकिन इसका असर ये पड़ा है कि यह सिर्फ बच्चों के लिए शो बनकर रह गया हैं। लेकिन इतिहास में भी यह बात साबित हुई है कि, पीजी प्रोग्रामिंग ज्यादा समय के लिए नहीं टिक सकती। टीवी 14 के फॉर्मेट को अपनाने ने ये मतलब नहीं होगा कि हर स्टोरीलाइन में एडल्ट चीजें होगी। इससे कंपनी को थोड़ा अलग करने का मौका मिलेगा। ये एक ऐसी चीज है, जिसे विंस मैकमेहन करने से बच रहे है। हालांकि शुरुआत में इसका असर बड़ा होगा, लेकिन फैंस के किए कुछ नया होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications