Ad
जॉन सीना, रिक फ्लेयर के 16 बार चैम्पियन बनने के रिकॉर्ड के करीब है। इस बात में बहुत कम लोगों को शक है कि 2017 में इस मुकाम को वो हासिल कर लेंगे, लेकिन एक और चीज जो आने वाले साल में में होनी चाहिए। फैंस सीना को हील बनते देखना चाहते है। जॉन सीना बेबीफेस के सबसे अच्छे उदाहरण है, वो यह किरदार सिर्फ टीवी पर नहीं निभाते, बल्कि वो असल जिंदगी में भी ऐसे ही हैं। इसलिए फैंस उनका दूसरा रूप देखना चाहते है। सीना ने बहुत ज्यादा दान कर लिए है, अब जरूरत है हील वाला काम करने की। अगर सीना हील बन जाते है, तो 1996 में जब होगन ने NWO को बनाकर जब हील बने थे, उसके बाद से यह सबड़े बड़ा हील टर्न होगा। इससे रेटिंग भी काफी ऊपर जाएगी। ये 2017 का सबसे बड़ा धमाका होगा।
Edited by Staff Editor