शील्ड निश्चित ही ऑल टाइम सबसे सफल और डोमिनेंट ग्रुप में से एक हैं। पिछले एक दशक में उनसे ज्यादा अच्छा शायद ही कोई और टीम हुई हो। सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ ने 2012 में मेन रोस्टर में डैब्यू के साथ ही अपना दबदबा दिखा दिया था। यह तीनों अलग होने के बाद सिंगल्स रन में कहीं न कहीं सफल जरूर हुए। इस बीच सबसे अच्छी चीज जो हुई, वो थी इन तीनों का कम से कम एक बार WWE चैम्पियन बनना। पिछले कुछ हफ्तों में इन तीनों के साथ आने के आसार के नज़र आए। रॉलिंस और रेंस पिछले कुछ समय से साथ में नज़र आ रहे हैं, तो एम्ब्रोज़ भी समय आने पर साथ आ ही जाते हैं। ये तब ही हो पाएगा, जब ब्रैंड स्पलिट खत्म होगी या फिर ये तीनों एक ही शो में नज़र आएं। हमें लगता है कि 2017 में शील्ड जरूर वापसी करेगी।
Edited by Staff Editor