जैसा की हमेशा कहा जाता है कि अच्छी चीजों का अंत जरूर होना चाहिए। यहीं कहानी मौजूदा समय के सबसे सफल न्यू डे की भी हैं। द न्यू डे सफलतापूर्वक फ्रीबर्ड रूल का इस्तेमाल किया, और डेमोलुशन के सबसे ज्यादा समय के लिए टैग टीम चैम्पियन बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ा। जब ये टीम सबसे पहले साथ आई थी, तो इस बात की उम्मीद शायद ही किसी को हो कि, ये मौजूदा समय के सबसे डोमिनेंट टैग टीम बन पाएगी। 483 लगातार दिनों के लिए वो टैग टीम चैम्पियन रहे, और उन्होंने कई रिकॉर्ड भी तोड़े। ये दूसरी बार टैग टीम चैम्पियन बने, अगर यह आर्टिकल सच हुआ तो यह दोबारा साथ में टैग टीम चैम्पियन नहीं बन पाएंगे। तीनों ही सुपरस्टार में अच्छा करने की क्षमता है, लेकिन ज़ेवियर वुड्स को सिंगल्स जाने में दिक्कत आ सकती है। दूसरी तरफ बिग ई और कोफी किंगस्टन इसके लिए तैयार है और उन्होंने अपने करियर में ऐसा किया भी है।