90 के दशक में डैब्यू के बाद से मैट और जैफ हार्डी ने काफी लंबा सफर तय किया है। उभरते हुए टैग टीम के तौर पर शुरू करने के बाद प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास के सबसे प्रभावशाली टैग टीम बनी। 2010 में WWE को छोड़ने के बाद हार्डी बॉयज ने TNA में सफलता हासिल की, और अब उनकी ओमेगा रैसलिंग नाम की खुद की प्रोमोशन है। सच कहे तो यह दोनों बस अच्छा कर रहे हैं। मैट हार्डी ने तो ब्रोक्न मैट हार्डी वाले एंगल से TNA को लगभग बचा लिया है। लेकिन कर्ट एंगल की तरह हार्डी बॉयज को भी WWE से ही अपने करियर को अलविदा कहना चाहिए। दोनों के अंदर अभी बहुत कुछ बाकी है, लेकिन 42 और 39 साल की उम्र में वो जिस इंडस्ट्री में है, वहां साल दस साल उम्र की औसत घटती ही हैं। उस चीज को ध्यान में रखते हुए 2017 में उन्हें वापसी जरूर करनी चाहिए।