Ad
फिन बैलर को उस समय बड़ा झटका लगा, जब समरस्लैम में सैथ रॉलिंस के खिलाफ वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतते हुए अपना कंधा तुड़़वा बैठे। उसके बाद वो एक्शन से 6 महीने के लिए दूर हो गए। हालांकि इस बात के कयास लगाए जा रहे है की वो रॉयल रंबल में वापसी करेंगे। हो सकता है वो हील के रूप में आए, और आते ही बैलर क्लब बनाए। हम सब जानते है कि एजे स्टाइल्स इस समय स्मैकडाउन रोस्टर में है, और बैलर समेत द क्लब रॉ में हैं। लेकिन अफवाहों के अनुसार 2017 में ब्रैंड स्पलिट खत्म जो जाएगा,और चीजें पहले जैसी हो जाएंगी। दूसरी तरफ यह भी हो सकता है स्टाइल्स स्मैकडाउन में ही रहे और फेस बन जाए, जो फैंस चाहते हैं। लेकिन एजे के साथ जो भी हो, बैलर को वापसी बड़ी होनी चाहिए और उसके लिए बैलर क्लब बनना होगा।
Edited by Staff Editor