आंद्रे द जाइंट के नाम को रैसलिंग और WWE फैंस जानते हैं। HBO ने आंद्रे द जाइंट की जिंदगी और संघर्ष पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है। कंपनी ने एक प्रोमोशनल पोस्टर जारी कर डॉक्यूमेंट्री रिलीज़ होने की तारीख और समय के बारे में जानकारी दी। 10 अप्रैल को स्मैकडाउन लाइव खत्म होने के बाद रात 10 बजे USA नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।
HBO ने कुछ हफ्ते पहले अपने यूट्यूब पेज पर आंद्रे द जाइंट की डॉक्यूमेंट्री का दूसरा ट्रेलर जारी किया था। करीब 90 सेकेंड के ट्रेलर में काफी सारी रैसलिंग पर्सनैलिटी ने आंद्रे द जाइंट को लेकर अपनी राय रखी है।
ट्रेलर के दौरान हल्क होगन, आर्नोल्ड श्वार्जेनेगर, लैजेंड्री एक्टर बिली क्रिस्टल, जिम रॉस और विंस मैकमैहन नजर आ रहे हैं, जहां वो आंद्रे द जाइंट को लेकर अपनी-अपनी बात बता रहे हैं। इस डॉक्यूमेंट्री को WWE, HBO और बिल सिमंस ने साथ मिलकर बनाया है।
आंद्रे द जाइंट ने अपने करियर में जितनी कामायबी हासिल की, उतने ही उतार चढ़ाव का सामना भी किया। डॉक्यूमेंट्री के दूसरे ट्रेलर में उनकी जिंदगी में आए दुखों के बारे में बात की गई है। बताया गया है कि उन्हें करियर के दौरान कितनी शारीरिक और मानसिक परिस्थितियों से गुजरना पड़ा।