डेव मैल्टजर ने अगले हफ्ते होने वाली रॉ के बारे में विचार किया। मैल्टजर ने कहा कि अगले हफ्ते के लिए सिक्स मैन टैग टीम मैच फिचर किया गया हैं। यानि मिज, बो डलास, कर्टिस एक्सल का मुकाबला रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन के साथ होगा। 20 नवंबर 2017 को मिज को हराकर रोमन रेंस ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। ये अंतिम रॉ का एपिसोड था जहां मिज दिखाई दिए थे। इसके बाद वो अपनी मूवी के काम से चले गए थे। रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडिया के एडिशन में मैल्टजर ने भरोसा जताया है कि इस हफ्ते जो रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन पर शो के अंत में अटैक हुआ था,इसी वजह से अगले हफ्ते इनके बीच में मैच होगा। रोमन रेंस ने भी मिज को मारने की धमकी दी हैं। Miz will get his rematch for the #ICTitle at #Raw25....only if he makes it out of #Raw next week. #WitnessMe — Roman Reigns (@WWERomanReigns) January 9, 2018 इसका मतलब ये है कि रॉ की 25 वीं सालगिरह से पहले मिज एक बार फिर रोमन रेंस का सामना करेंगे। 25 वीं सालगिरह के दिन इन दोनों के बीच में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच होगा। उधर जेसन जॉर्डन ने भी इस हफ्ते बैलर क्लब के साथ हुए मैच के दौरान कुछ ज्यादा ही करने की सोची। जिस वजह से सैथ रॉलिंस को फिन बैलर ने अपना मूव लगा दिया और मैच जीत लिया। उम्मीद है कि अगले हफ्ते भी कुछ ज्यादा गलतियां जेसन जॉर्डन करते हुए नजर आएंगे। जिसकी वजह से मिज और उनकी टीम की भारी जीत हो सकती हैं। अगले हफ्ते सैन एंटोनियो में रॉ का एपिसोड होगा। रॉ की 25 वीं सालगिरह से पहले रॉ का ये अंतिम एपिसोड होगा। उसके बाद रॉयल रंबल भी काफी नजदीक है। दो हफ्ते बाद रॉयल रंबल मैच होगा। जिसकी सभी सुपरस्टार्स अभी से तैयारी कर रहे हैं।