साल 2016 में पहली बार WWE ड्राफ्ट हुआ था। और इसके बाद अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ। लेकिन इस बीच कई रिपोर्ट और अफवाहें इसे लेकर सामने आ रही है। फैंस कयास लगा रहे है कि अब ड्राफ्ट कब होगा। लेकिन रिंगसाइड न्यूज ने इसके ऊपर प्रकाश डाल दिया है। न्यूज के मुताबिक WWE ने मई में होने वाले बैकलैश पीपीवी में ऐसा करने का प्लान बनाया है। WWE के सभी पीपीवी दोनों ब्रांड मंडे नाइट रॉ और स्मैकडाउऩ में होते है। लेकिन रिपोर्ट ने अब इसकी संभावित तारीख सामने ला दी है। 11 जुलाई 2016 को मंडे नाइट रॉ में WWE द्वारा ड्राफ्ट हुआ था। सैथ रॉलिंस पहले सुपरस्टार थे जिन्हें मंडे नाइट रॉ में लिया गया था और डीन एंब्रोज दूसरे सुपरस्टार थे जो स्मैकडाउन लाइव में गए थे। बैकलैश पीपीवी में अब कई सारे बदलाव होने की बात सामने आ रही है। एरिक बिशफ पॉडकास्ट के निक हॉसमैन ने इसकी जानकारी दी है कि इस रात काफी सारे सुपरस्टार्स की अदला बदली होगी।हालांकि इस बात की पूरी तरह पुष्टि नहीं हुई है। क्योंकि मैनेजमैंट ये सोच रहा है कि इसकी शुरूआत बैकलैश से करने में सही रहेगा या नहीं क्योंकि पीपीवी का असर WWE को कुछ ज्यादा ही होता है। बैकलैश पीपीवी का आयोजन 6 मई को होगा। अभी WWE का अगला पीपीवी एलिनिमेशन चैंबर होगा। इसमें कई शानदार मैच देखने को मिलेंगे। एलिनिमेशन चैंबर में जीतने वाले सुपरस्टार्स का मैच रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। वैसे देखा जाए तो इस समय ड्राफ्ट की जरूरत भी है क्योंकि स्मैकडाउऩ का शो कुछ खास नहीं जा रहा है। और बड़े सुपरस्टार्स रॉ में ही है। स्मैकडाउऩ में एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन ही कुछ बड़े सुपरस्टार्स है। जिनके बदौलत उसकी रेटिंग चलती है। और जिस दिन ये लोग शो में नहीं आते है उस दिन रेटिंग में काफी गिरावट देखने को मिलती है। रॉ की व्यूवरशिप हमेशा अच्छी रहती है। क्योंकि स्मैकडाउऩ को अपना स्तर अगर सही करना है तो फिर कुछ बड़े सुपरस्टार्स जरूर चाहिए होंगे।