रिपोर्ट के अनुसार ये बात सामने आई है कि, WWE रैसलमेनिया 33 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए एक बड़ी लड़ाई की तैयारी कर रहा है। रैसलमेनिया में डीन एंब्रोज अपना टाइटल एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आ सकते है। Wrestling Observer डेव मैल्टजर ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में कहा था कि, रैसलमेनिया में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को लेकर कोई प्लान तैयार नहीं किया गया है। बहुत सारी अफवाहें ये फैली है कि एंब्रोज एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ेंगे और अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। पिछले कुछ सालों से हम देख रहे है कि रैसलमेनिया में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए अब सिंगल मैच कराया जाता है। जबकि इससे पहले इस टाइटल के लिए कई रैसलर का लैडर मैच होता था। स्टाइल्स और एंब्रोज 2016 में आमने सामने आए थे। जब एंब्रोज वर्ल्ड चैंपियन थे। WWE बैकलैश में एजे स्टाइल्स ने एंब्रोज को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी। एंब्रोज का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बनना प्रतिष्ठा का सवाल है। रैसलमेनिया 33 में एंब्रोज के टाइटल बरकरार रखने के लिए एक बड़ा प्लान बन सकता है। वैसे देखा जाए तो पिछले साल से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मिज ने ज्यादा सफलता पाई है। लेकिन अब WWE को लगता है कि , डीन एंब्रोज को ये टाइटल बरकरार रखना जरूरी है क्योंकि कंपनी डीन को हमेशा बेबीफेस के तौर पर रखना चाहती है। इसका मतलब ये होगा की डीन एंब्रोज लंबे समय तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहेंगे। और इस इवेंट में डीन के लिए बड़ा प्लान WWE रैसलमेनिया के लिए अब बस 2 महीने बचे है। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एंब्रोज और एजे स्टाइल्स के बीच लड़ाई इस इवेंट के लिए अच्छी जा सकती है। ये टाइटल दोनों रैसलर्स के लिए महत्वपूर्ण है, और इसके लिए ये दोनों अपनी ताकत लगा देंगे। अगर इन दोनों के बीच में रैसलमेनिया में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच होता है तो ये कंपनी के लिए भी काफी फायदेमंद होगा।