समरस्लैस पीपीवी में अभी भी 6 हफ्तों का समय बाकि है और अफवाहों की माने तो WWE इस साल के पीपीवी के लिए कुछ बड़े मैच कराने का मन बना रही है। Wrestling Observer Newsletter के मुताबिक रॉ रॉस्टर के लिए कंपनी के पास काफी बड़े प्लान है, जिसमें कर्ट एंगल, द हार्डी बॉयज और द शील्ड शामिल है। समरस्लैम को ध्यान में रखते हुए अगले कुछ हफ्तों के लिए कुछ मैचों को प्लान किया जा रहा है। अगले हफ्ते रॉ में समोआ जो का सामना रोमन रेंस से होगा और जो भी उस मैच को जीतेगा, वो ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर बन जाएगा। बैटलग्राउंड पीपीवी में शार्लेट, बैकी लिंच, लाना, नटालिया और टैमिना के बीच स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच होगा। The Observer की रिपोर्ट के अनुसार WWE एक बार फिर शील्ड की रीयूनियन कराने का मन बना रही है और हाल ही में ऑनस्क्रीन भी सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज के बीच इस सिलसिले में बात हुई थी। समरस्लैम में जाते हुए द मिज और उनकी टीम के बीच 3ऑन 2 हैंडिकैप मैच देखने को मिले। हार्डी बॉयज भी काफी समय से ब्रोकन गिमिक की झलक दिखा रहे हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि वो इसको लेकर आए और उसके लिए समरस्लैम से अच्छा मंच क्या हो सकता है। कर्ट एंगल वाली कहानी अगले हफ्ते खुल जाएगी और देखना दिलचस्प होगा कि इस स्टोरी का समरस्लैम में क्या असर पड़ता है और किस तरह से आगे लेकर जाया जाता है। क्या ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट का मैच होगा या चीजें इसी तरह चलती रहेंगी? जॉन सीना और एजे स्टाइल्स ने यूएस चैंपियनशिप के लिए फिउड को टीज किया और समरस्लैम में इनका मैच हो सकता है। विमेंस डिविजन की बात करें, तो रॉ में साशा बैंक्स, बेली, नाया जैक्स और एलेक्सा ब्लिस के बीच फैटल 4 वे मैच देखने को मिल सकता है. इसके अलावा बिग शो vs बिग कैस के बीच मैच भी देखने को मिल सकता है। हालांकि the Observer ने रिपोर्ट किया है कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच करा सकती है। शुरुआत में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रॉक लैसनर के मैच कराने का प्लान था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी रेंस vs जो vs लैसनर vs स्ट्रोमैन का मैच करा सकती है। समरस्लैम से पहले WWE का सारा ध्यान बैटलग्राउंड पीपीवी पर होगा और उसके बाद ही देखा जाएगा कि समरस्लैम के लिए क्या करना है।