The Bloodline: WWE ने द ब्लडलाइन (The Bloodline) को लेकर खास प्लान बना लिया है। प्लान के मुताबिक अब रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) दोनों ब्रांड्स में ये फैक्शन नज़र आएगा। पिछले कुछ समय से ऐसा दिख भी रहा है। WWE टीवी पर ज्यादा से ज्यादा स्टोरीलाइन बिल्ड करने के लिए ये फैसला लिया गया है। ये बात मौजूदा रिपोर्ट में कही गई है।
इस हफ्ते भी रेड ब्रांड के एपिसोड में द ब्लडलाइन ने बवाल मचाया और पूरे शो को टेकओवर करने की कोशिश की। केविन ओवेंस और लॉकर रूम ने आकर उन्हें रोका। सोलो सिकोआ का इसके बाद इलायस के साथ मैच भी हुआ। इस मैच के बाद भी घमासान देखने को मिला।
द उसोज़ और सैमी ज़ेन का मुकाबला भी केविन ओवेंस और द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के साथ हुआ। इस मैच में द उसोज़ और सैमी ने जीत हासिल की। इस हफ्ते अब ब्लू ब्रांड के एपिसोड में भी इनका जलवा देखने को मिलेगा।
WWE दिग्गज Roman Reigns के फैक्शन The Bloodline को लेकर जानकारी
Fightful की मौजूदा रिपोर्ट में अब बड़ा बयान दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार द ब्लडलाइन का दोनों ब्रांड में प्रयोग कर WWE कुछ और टैलेंट्स को मौका देना चाहता है। यानी की ब्लडलाइन की वजह से अन्य सुपरस्टार्स को भी मौका मिलेगा। इससे एक फायदा और होगा कि ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन भी आगे चलती रहेगी।
द ब्लडलाइन फैक्शन को इस समय रोमन रेंस लीड कर रहे हैं। हालांकि वो हर शो में मौजूद नहीं रहते हैं। ज्यादातर वो ब्लू ब्रांड में ही नज़र आते हैं। सैमी ज़ेन, द उसोज़ और सोलो सिकोआ को अब ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जा रहे हैं। इनके मुकाबले भी शानदार रहते हैं। सिकोआ को भी अब पुश दिया जा रहा है। पिछले हफ्ते उन्होंने WWE दिग्गज शेमस को हराया था। इस हफ्ते इलायस की भी उन्होंने हालत खराब कर दी थी। WWE ने जरूर इस फैक्शन के लिए कुछ ना कुछ बड़ा प्लान तैयार किया है। आने वाले समय में कुछ बड़े सरप्राइज फैंस को देखने को मिल सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।