WWE में पिछले साल वापसी के बाद से रोमन रेंस (Roman Reigns) का हील रन जबरदस्त चल रहा है। यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में रोमन रेंस को 400 दिन से ज्यादा हो गए। एक अच्छी खबर अब रोमन रेंस के फैंस के लिए सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार रोमन रेंस की बादशाहत यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में अभी खत्म नहीं होगी। यानी की रोमन रेंस अभी कुछ समय तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहेंगे।
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की बादशाहत अभी भी ब्लू ब्रांड में जारी
WrestlingNews.co ने अपनी रिपोर्ट में रोमन रेंस के चैंपियनशिप रन को लेकर बड़ी बात कही है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी लंबे समय तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप रोमन रेंस के पास ही रहेगी। खासतौर पर इस साल रोमन रेंस के टाइटल ड्राप को लेकर कोई प्लान नहीं बना हुआ है। अगर ऐसा होगा तो फिर रोमन रेंस कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लेंगे।
सऊदी अरब में 21 अक्टूबर को होने वाले Crown Jewel पीपीवी में रोमन रेंस का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। इस बार रोमन रेंस को कड़ी चुनौती मिलेगी। अभी तक ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस और द उसोज के ऊपर काफी भारी लैसनर पड़े हैं। अब देखना होगा कि इस पीपीवी में क्या कमाल होता है।
इसी रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि Crown Jewel 2021 के बाद WWE टीवी पर कुछ समय के लिए लैसनर नजर नहीं आएंगे। यानी की रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप इस बार भी डिफेंड कर लेंगे। रोमन रेंस ने अभी तक ब्लू ब्रांड में पूरी तरह राज किया है। ड्रू मैकइंटायर अब ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट हो गए है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक लैसनर के बाद रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी मैकइंटायर ही होंगे। वैसे मैकइंटायर भी कई बार ये बयान दे चुके हैं कि वो सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम करेंगे। रोमन रेंस और मैकइंटायर के बीच राइवलरी हर कोई देखना चाहता है। पिछले साल इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त चैंपियन VS चैंपियन मैच हुआ था। इस मैच में रोमन रेंस की जीत हुई थी।