The Rock: WWE WrestleMania 39 में द रॉक (The Rock) और जॉन सीना (John Cena) की वापसी होगी या नहीं ये सबसे बड़ा सवाल है। मेनिया का आयोजन इस साल 1 और 2 अप्रैल को होगा। फैंस पूरे साल इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस साल ये शो बहुत ही खास होगा। कहा जा रहा है कि सीना और रॉक भी यहां नज़र आएंगे।द रॉक की वापसी की चर्चा इस समय बहुत चल रही है। कंपनी की तरफ से अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है। पिछले साल 30 दिसंबर को हुए ब्लू ब्रांड के एपिसोड में जॉन सीना एक्शन में नज़र आए थे। सीना और केविन ओवेंस का मुकाबला रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के साथ हुआ था। सीना और ओवेंस ने जीत हासिल की थी।WWE दिग्गज John Cena और The Rock को लेकर बड़ी खबरडेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में जॉन सीना और द रॉक की वापसी को लेकर बड़ी बात कही है। रिपोर्ट के मुताबिक,उम्मीद है कि WrestleMania 39 में जॉन सीना आएंगे। द रॉक के बारे में भी बात चल रही है। हालांकि ये सब उनके शेड्यूल पर निर्भर करेगा। एक से दो हफ्ते में रॉक को अपने शेड्यूल के बारे में बताना होगा। Royal Rumble में बहुत सी चीजें पता चल जाएंगी। WWE के प्लान का भी खुलासा हो जाएगा। View this post on Instagram Instagram Postसाल 2019 के बाद से WWE में द रॉक नज़र नहीं आए। उनकी वापसी का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस बार रोमन रेंस के साथ उनका मुकाबला होगा। फैंस भी इस ड्रीम मैच को देखना चाहते हैं।वैसे कई बार द रॉक अपनी वापसी के संकेत दे चुके हैं। आने वाले कुछ हफ्तों में कई चीजें क्लियर हो जाएंगी। Royal Rumble का आयोजन 28 जनवरी को होगा। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि द रॉक इस इवेंट में आकर फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर फैंस को मजा आ जाएगा। अब देखना होगा कि उनकी वापसी पर आगे क्या अपडेट सामने आएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।