2. ट्रिपल एच बनाम एजे स्टाइल्स
दरअसल ये हमें ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के मैच की याद दिलाता है। एजे स्टाइल्स ने रैसलिंल वर्ल्ड में अपनी काबिलियत को दिखाकर अपना काफी नाम कमाया है। ये इस जनरेश के काफी दिग्ग्ज और बेस्ट रैसलर हैं और स्मैकडाउन लाइव के टॉप पर हैं। बहरहार अगर WWE एजे स्टाइल्स को मंडे नाइट रॉ में भेजने का फैसला करती है तो, पूरी संभावना है कि WWE यूनिवर्स उनकी फिउड जरूर देखेगा। WWE मैनेजमेंट को WWE चैंपियन ने ये साबित कर दिया है कि उनके अंदर किसी के साथ भी लड़ने की वो क्षमता और काबिलियत है। ट्रिपल एच बनाम एजे स्टाइल्स की फिउड जबरदस्त होगी, जोकि WWE यूनिवर्स के लिए दिलचस्पी और आलोचक भी होगी।
Edited by Staff Editor