3. ट्रिपल एच बनाम ब्रे वायट
“द फेस ऑफ फीयर” बनाम “द गेम” के बीच एक मनी मैच होगा। इन दोनों के बीच दुश्मनी कई मौकों पर देखने को मिली, लेकिन ये कभी मैच का रूप नहीं ले पाई। पूर्व WWE चैंपियन सिस्टर अबिगेल का रूप भी ले सकते हैं, जिसकी पावर से उनके मेग्नेटिक रूप बाहर निकलकर आएगा। ब्रे के कैरेक्टर के इतने फॉलोवर नहीं है, जोकि इस फिउड को उत्तेजक बना सके। द कल्ट लीडर से द अथॉरिटी और मंडे नाइट रॉ में तूफान मचाने की उम्मीद की जा रही है। ये सब जल्द होना मुश्किल है, लेकिन ये जरूर होगा और बड़ा बनकर ही सामने आएगा।
Edited by Staff Editor