4. ट्रिपल एच बनाम सिजेरो
दरअसल कुछ लोग इस बात से शायद सहमति ना रखे, लेकिन अगर ये बुकिंग हुई, तो वाकई में ये मैच बेहद ही बेहतरीन साबित होगा। सिजेरो प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे बेहतरीन एथलीट्स में से एक हैं। सिजेरो के अंदर वो सब शारीरिक क्षमताएं हैं, जो WWE एक टॉप रैसलर में ढूंढती है। लेकिन, इतने बेहतरीन एथलीट होने के बावजूद भी उन्हें वो पुश नहीं मिला, जिसके वो हकदार हैं। द स्विस सुपरमैन को इस जनरेशन का सबसे बेहतरीन सुपरस्टार माना जाता है। WWE ने उन्हें कभी मेन इवेंट थ्रैट के रूप में कभी नहीं देखा, लेकिन किसे पता है कि WWE के पास इतना काबिल परफॉर्मर हैं। WWE यूनिवर्स सिजेरो के टैलेंट पर विश्वास करती है। ट्रिपल एच और सिजेरो के खिलाफ ये मैच होना बेहद जरूरी है। दरअसल अगर WWE को मेन इवेंट सुपरस्टार की जरूरत है तो, उन्हें सिजेरो को पुश करने की जरूरत हैं और उन्हें किंग ऑफ किंग के खिलाफ लड़ाकर उन्हें टॉप पर पहुंचाना है जिसके वो हकदार हैं।