5. ट्रिपल एच बनाम सैमी जेन
WWE यूनिवर्स में सैमी की बेबीफेस के रूप में बेहतरीन काबिलियत देखने को मिली थी, जो उनकी फिउड में एक नयापन लेकर आती है। दरअसल अगर कंपनी ने इस लड़ाई को अनुमति दी, तो शायद सैमी अपने दिग्गज सुपरस्टार बनने के सपने को अपनी क्षमता के साथ पूरा कर सकते हैं, तब आपको एक दिलचस्प स्टोरी देखने को मिलेगी। रैसलमेनिया में आप सभी सैमी को यूनिवर्सल चैंपियन के चैलेंजर के तौर पर जाते हुए देखेंगे, जोकि सैमी के लिए कुछ अलग और बेहतरीन लेकर आएगा और WWE मैनेजमेंट को अगले बड़े सुपरस्टार के रूप में अपने आपको साबित करेंगे। लेखक- अबिद खान, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor