
Ad
#24 ट्रिश स्ट्रेटस: संभावित
आज की कई महिला रैसलर्स की प्रेरणा ट्रिश स्ट्रेटस ने अप्रैल 2011 में रिंग में कदम रखा था। वो कई बार अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकीं हैं और इस मैच की घोषणा के बाद उन्होंने 'वियर डेम बूट्स' लिखकर ट्वीट किया था।
#23 लिव मॉर्गन(स्मैकडाउन)
रायट स्मैकडाउन के साथियों के लिए मेन रॉस्टर पर आने का इससे अच्छा समय नहीं हो सकता था। NXT पर लिव कभी कभार ही आती थी, पर अब रंबल के स्टेज पर धमाल होगा।
#22 मैंडी रोज़ (रॉ)
ये मैच भले ही ना जीतें पर ये एक अच्छा मैच ज़रूर करेंगी, और अगर एब्सॉल्युशन के इनके बाकी साथी भी साथ रहे तो धमाल ही होगा। अगर ये और ट्रिश एक साथ लड़ने लगे तो अद्भुत आनंद आएगा।
Edited by Staff Editor