
Ad
#18 एम्बर मून: संभावित
1 साल के इंतजार के बाद एम्बर मून ने NXT टेकओवर: वॉरगेम्स पर टाइटल जीता और रम्बल से एक दिन पहले वो इसे डिफेंड भी करेंगी, पर वो रंबल का भी हिस्सा बन सकती हैं।
#17 लाना (स्मैकडाउन)
लाना ने नाओमी संग जब टाइटल के लिए मैच लड़ा था तो काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया था। अब रॉयल रम्बल है तो ये उम्मीद की जानी चाहिए कि वो या यों स्वयं या टमीना संग मिलकर कुछ धमाल करेंगी।
#16 मिकी जेम्स(रॉ)
अप्रैल में हुए सुपरस्टार शेकअप के बाद उन्हें कोई अच्छा मौका या कहानी नहीं मिल रही थी, पर एलेक्सा ब्लिस के साथ हूए फ़्यूड ने इनके करियर की दिशा बदल दी और उनकी कहानी रेलेवेंट बन गई, और अगर वो जीत जाए तो हैरान मत होइएगा।
Edited by Staff Editor