
Ad
#15 मिशेल मैक्कूल: संभावित
अंडरटेकर की पत्नी और भूतपूर्व डीवाज़ चैंपियन ने इस साल शार्लेट संग एक मैच की तरफ इशारा किया था और अगर ये होता है तो एक अच्छा निर्णय होगा।
#14 नेओमी (स्मैकडाउन)
इस समय नेओमी रायट स्क्वाड संग लड़ाई लड़ रही हैं और इसकी वजह से इन दोनों के बीच इस ऐतिहासिक मैच में काफी सारे एलीमिनेशन देखने को मिलेंगे।
#13 डाना ब्रूक (रॉ)
ऐसे कई लोग हैं जो डाना का 2016 मेन रॉस्टर डेब्यू थोड़ा जल्दी मानते हैं, और हाल फिलहाल में उन्हें ज़्यादा मैच और स्क्रीन टाइम भी नहीं मिला है, इसलिए इस मैच से वो खुद पर अविश्वास करने वालों को करारा जवाब दे सकतीं हैं।
Edited by Staff Editor