
#12 जेम्स एल्सवर्थ: संभावित
इन्होंने पहले मनी इन द बैंक लैडर मैच में कॉन्ट्रोवर्सी बना दी थी जब कार्मेला की जगह इन्होंने उस कॉन्ट्रेक्ट को लेकर प्रिंसेस ऑफ स्टेटन आइलैंड को दे दिया था। इसके बाद उन्हें रिलीज़ कर दिया गया था। विंस को कॉन्ट्रोवर्सी पसंद है तो वो इन्हें सिर्फ एक शाम के लिए बुलाएंगे ताकि वो सबसे फिनिशर्स पाकर रिंग से बाहर कर दिए जाए।
#11 टमिना (स्मैकडाउन)
इन्होंने पहले मनी इन द बैंक मैच और साथ ही सर्वाइवर सीरीज मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था, भले ही वो इन्हें जीत ना सकीं हो, और इस मैच में भी यही होगा, जहां वो कई लोगों को एलिमिनेट करेंगी, पर मैच जीतेंगी नहीं।
#10 नाया जैक्स( रॉ)
रॉयल रंबल मैच में जब केन या बिग शो की धुन बजती है तो सबको ये मालूम होता है कि कई लोग रिंग से बाहर कर दिए जाएंगे, और अगर वैसा ही कुछ कोई महिला कर सकती हैं तो वो हैं नाया जैक्स। उम्मीद कीजिए कि वो कई लोगों को बाहर करेंगी और हो सकता है कि वो मैच भी जीत जाएं।