
Ad
#9 पेयटन रॉयस: संभावित
अपने साथी बिली के की तरह पेयटन भी NXT पर काफी धमाल मचा रही हैं। उन्होंने हाल में ही NXT का विमेंस टाइटल जीतने का मौका गंवाया था, इसलिए ये सम्भावनाएं भी बढ़ गई हैं कि वो जल्द ही मेन रॉस्टर का हिस्सा बनेंगी।
#8 नटालिया (स्मैकडाउन)
जब क्लैश ऑफ चैंपियंस के बाद इन्होंने अपनी इमोशनल स्पीच शुरू की तो ये लगा कि वो अब रैसलिंग को अलविदा कह रही हैं, पर नहीं वो तो रॉयल रंबल मैच की तैयारी कर रही हैं। क्या ये मैच जीतेंगी? नहीं, पर वो आखिरी तक ज़रूर रहेंगी।
#7 असुका (रॉ)
एक तरफ रॉयल रंबल तो दूसरी तरफ मिक्स्ड मैच चैलेंज को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि असुका द्वारा अपराजित रहने वाली स्ट्रीक खत्म हो सकती हैं। हालांकि इसके हाल फिलहाल में होने की संभावनाएं कम हैं, लेकिन उसके शुरुआती लक्षण जल्द ही दिखने लगेंगे।
Edited by Staff Editor