
Ad
#6 बिली के: संभावित
जून 2016 में डाना ब्रूक के खिलाफ अपना मेन रॉस्टर डेब्यू करने वाली बिली ने तबसे NXT पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है और ऐसी खबरें थी कि वो 2018 में कभी भी मेन रॉस्टर पर बुलाई जा सकती हैं रो फिर रंबल पर क्यों नहीं।
#5 कार्मेला (स्मैकडाउन)
मनी इन द बैंक कॉन्ट्रेक्ट की वजह से कार्मेला टाइटल के लिए एक उम्मीदवार हैं, पर वो कहते हैं ना कि एक से भले दो, इसलिए अगर कार्मेला इस मैच का हिस्सा बनें तो हैरान मत होइएगा।
#4 बेली (रॉ)
अगर 2018 की जगह ये मैच जनवरी 2017 में होता तो बेली इसे ज़रूर जीततीं पर इस समय ऐसा संभावित नहीं लगता, पर जैसा कि कहा गया है,'WWE में कुछ भी हो सकता है।'
Edited by Staff Editor