रॉ टैग टीम चैंपियनशिप- द रिवाइवल
Ad

Ad
पिछले काफी हफ्तों में स्कॉट डॉवसन में काफी सुधार हुआ है और इस बात की काफी संभावना है कि आने वाले कुछ हफ्तों में वह अपने साथी डैश विल्डर के साथ रिंग में वापसी कर सकते हैं। जब वह पहली बार मंडे नाइट रॉ पर आए थे तभी उन्होंने ये संकेत दे दिया था कि वह इस डिवीजन में जरुर कुछ प्रभाव डालेंगे। चोट के कारण दोनों सुपरस्टार पटरी से उतर गए थे, लेकिन अब जल्द ही रॉ टैग टीम चैंपियन बनने के लिए तैयार हैं।
Edited by Staff Editor