#1 बैलर क्लब का पुनर्गठन
इस समय ही नहीं, बल्कि आप कभी भी देखेंगे तो आपको पता होगा कि फिन बैलर अमूमन बैलर क्लब के नाम का टी-शर्ट पहनते हैं, और कई बार ये भी कहते हैं कि ये उनका बैलर क्लब है। तो फिर क्यों ना बैलर क्लब को दोबारा से शुरू किया जाए? इस समय इसकी शुरूआत ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को बैलर के साथ जोड़ने से की जा सकती है। इसमें बाद में फिन द्वारा बैलर क्लब के लिए संभावित और पसंदीदा रैसलर्स ऑथर्स ऑफ पेन को जोड़ा जा सकता है। इस समय जब न्यू डे पहले ही एक बहुत अच्छी टैग टीम है, और सैनिटी भी जल्द ही मेन रॉस्टर पर बुलाई जा सकती है, तो ये कदम फौरन से पेशतर होना ही चाहिए। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor