अब चूंकि एलीमिनेशन चेंबर नज़दीक है और इस बार 7 लोग इसका हिस्सा होंगे, जैसे कि इलायस, जॉन सीना, मिज़, ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस, फिन बैलर और सैथ रॉलिन्स। इनमें रेंस सबके प्रिय हैं और ऐसी संभावना है कि वो ही इस मैच को जीतकर रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉक लैसनर से लड़ेंगे।
अगर ऐसा है तो ब्रॉन स्ट्रोमैन का भला क्या होगा? इस मैच का निर्णय उनके लिए कैसा रहेगा? आज हम ऐसे ही 4 पहलुओं पर नज़र डालते हैं:
#4 जॉन सीना करेंगे पिन
अब तक सीना ने 4 एलिमिनेशन्स किए हैं और इस चेंबर में उनसे ज़्यादा अनुभवी कोई नहीं है। वैसे ये तो संभव है कि सीना मिज़ और इलायस को एलिमिनेट करेंगे, पर अगर वो मॉन्स्टर अमंग मेन को भी एलिमिनेट करें तो?
इन दोनों ने रॉ पर 2 बार लड़ाई की है और कोई भी जीत नहीं प्राप्त कर सका है, लेकिन अब वो तीसरी बार एक-दूसरे के साथ रिंग साझा कर रहे हैं, तो कुछ भी हो सकता है। वैसे ऐसा होना कम ही मुमकिन है लेकिन सीना 16 बार वर्ल्ड चैंपियन हैं इसलिए किसी चीज़ को नकारा भी नहीं जा सकता।
इसे भी पढ़ें: Elimination Chamber में एंट्री करने वाले 5 सबसे बेकार रैसलर्स