#3 रोमन रेंस करेंगे पिन
Ad
अब ये चौथी बार होगा जब रेंस रैसलमेनिया के मेन इवेंट के लिए लड़ेंगे, चूंकि उनका रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉक लैसनर से लड़ना लगभग तय है। उन्हें अपने पिछले 3 साल के प्रदर्शन को एलिमिनेशन चेंबर मैच में भी जारी रखना पड़ेगा। 2017 में 9 महीने तक फैंस को मनोरंजन प्रदान करने वाले इनके फिउड को देखकर आप ये अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ये दोनों मैच के अंत तक रहेंगे और इन्हें पिन कर पाना या सबमिशन देना मुमकिन नहीं है। चूंकि रेंस को रैसलमेनिया में जाना है तो हम ये मानकर चलेंगे कि वह स्ट्रोमैन को पिन कर देंगे।
Edited by Staff Editor