#2 ट्रिपल एच विघ्न डालें
Ad
रैसलमेनिया 33 पर उनका फिउड बिग-शो के साथ था, और वो काफी चर्चित भी थे लेकिन आखिर में उन्हें आंद्रे द जाएंट मेमोरियल बैटल रॉयल में मौका मिला। इस साल भी उनकी स्थिति अस्पष्ट है पर खबरों की मानें तो वो रैसलमेनिया पर रोंडा राउजी के पार्टनर बन सकते हैं जब वो ट्रिपल एच और स्टेफनी की जोड़ी से लड़ेंगे। इसमें अच्छी बात ये है कि नवंबर 2017 के सर्वाइवर सीरीज़ इवेंट में स्ट्रोमैन ने ट्रिपल एच पर वार किया था और उस पल का बदला लेने के लिए या स्ट्रोमीन को सबक सिखाने के लिए ट्रिपल एच आकर एलीमिनेशन चेंबर में स्ट्रोमैन को जीतने नहीं देंगे।
Edited by Staff Editor