#3 रोमन रेंस द्वारा होंगे पिन
हम सब जानते है कि WWE रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस की तैयारी कर रही है और "द बिग डॉग" एलिमिनेशन चैंबर मैच जीतकर यूनिवर्सल टाइटल के लिए #1 दावेदार के रूप में उभरने वाले हैं।
मैच में शामिल सात लोगों में से, केवल सैथ रॉलिंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और जॉन सीना के अंत तक रेंस के साथ टिके रहने की संभावना है (फिन बैलर के फैन्स से माफी चाहेंगे)।
अगर सीना और रेंस आखिर तक इस मैच में टिके रहते है या फिर इस मैच के शुरुआत में ही एक-दूसरे से टकराते हैं, तो हमें एक फिर नो मर्सी का दृश्य एक बार देखने को मिल सकता है जहां रेंस सीना को एक बार फिर पिन करेंगे।
Edited by Staff Editor