WWE WrestleMania 39 तक Roman Reigns के होने वाले सभी मैचों की भविष्यवाणी

..
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns and WrestleMania 39: WWE मेगास्टार रोमन रेंस लंबे समय से कंपनी के टॉप पर हैं। वो आज करियर की जिस ऊंचाई पर हैं, वहां तक पहुंच पाना आसान नहीं है। रोमन मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं और लगभग 3 साल से उन्हें कोई भी पिन नहीं कर पाया है।

ट्राइबल चीफ को यूनिवर्सल चैंपियन बने 800 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने दिग्गजों सहित कई टॉप स्टार्स को मात दी है। रेंस WrestleMania 39 तक चैंपियन बने रह सकते हैं। हेड ऑफ द टेबल बहुत ही लिमिटेड समय के लिए प्रोग्रामिंग का हिस्सा बनते हैं। वो शो ऑफ द शोज से पहले कुछ बड़े इवेंट्स में इन-रिंग एक्शन में दिख सकते हैं। इस आर्टिकल में हम WrestleMania 39 तक रोमन रेंस के सभी मैचों का अनुमान लगाएंगे।

3- WWE Survivor Series में WarGames मैच का हिस्सा हो सकते हैं रोमन रेंस

रोमन रेंस आखिरी बार सऊदी अरब में हुए Crown Jewel इवेंट में लोगन पॉल के खिलाफ दिखे थे। 26 नवंबर को होने वाले Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट में पहली बार WarGames मैच होने जा रहे हैं। निश्चित तौर पर ट्राइबल चीफ और उनका ब्लडलाइन फैक्शन इस ऐतिहासिक मैच का हिस्सा बन सकते हैं।

द ब्लडलाइन की दुश्मनी फिलहाल शेमस, रिज हालैंड और बुच (द ब्रॉलिंग ब्रूट्स) के साथ चल रही है। हालिया SmackDown के एपिसोड में पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर भी ब्लडलाइन के खिलाफ द ब्रॉलिंग ब्रूट्स की मदद के लिए आगे आए थे। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार केविन ओवेंस टीम के आखिरी मेंबर हो सकते हैं। यह मैच यादगार रह सकता है।

2- रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन (WWE Royal Rumble 2023)

रोमन रेंस और सैमी ज़ेन
रोमन रेंस और सैमी ज़ेन

सैमी ज़ेन के ब्लडलाइन में शामिल होने के बाद ग्रुप में उनके और जे उसो के बीच कई बार टकराव को देखा गया है, जिसका असर ब्लडलाइन के मैचों पर भी दिख रहा है। इसके बावजूद सैमी को काफी पसंद किया जा रहा है। सैमी भी धीरे-धीरे रोमन रेंस के करीब जाकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच पाने का मौका बना रहे हैं।

यह बिल्कुल संभव है कि Survivor Series WarGames में अगर ब्लडलाइन की हार होती है, तब हेड ऑफ द टेबल इसके लिए सैमी को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं, जिसके बाद साल 2023 की शुरूआत में होने वाले Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

1- रोमन रेंस vs द रॉक/कोडी रोड्स (WWE WrestleMania 39)

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस नहीं दिखाई देने वाले हैं। इसका मतलब यह है कि Royal Rumble 2023 के बाद WrestleMania 39 में ही मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन का मैच होगा। इस बार का ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल ट्राइबल चीफ के लिए यादगार हो सकता है।

काफी लंबे समय से फैंस द रॉक और रोमन रेंस के बीच ड्रीम मैच की बात कर रहे हैं। दोनों मेगास्टार्स से लेकर कंपनी भी इस बात के संकेत दे चुकी है कि यह मैच किसी बड़े इवेंट में हो सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार WrestleMania 39 के मेन इवेंट में ग्रेट वन और ट्राइबल चीफ के बीच मुकाबला देखने मिल सकता है।

कंपनी ने WrestleMania 39 के मेन इवेंट के लिए एक और प्लान बनाया है। अगर रॉक हॉलीवुड में व्यस्त रहने के कारण WWE में वापसी नहीं करते तो कोडी रोड्स उनकी जगह ले सकते हैं। कोडी चोट के कारण लंबे समय से इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। Royal Rumble 2023 जीतकर कोडी इस जबरदस्त स्टोरीलाइन की शुरूआत कर सकते हैं, जिसके बाद शो ऑफ द शोज के मेन इवेंट में अमेरिकन नाईटमेयर और ट्राइबल चीफ के बीच मुकाबला देखने मिल सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links